Search for:

रात को चैन की नींद

रात को चैन की नींद 

एक बड़ा मेहनती किसान था , दिन भर परिश्रम करता और रात को चैन की नींद सोता , अपनी दुनिया और परिवार में बड़ा मगन था और खुश था , आमदनी कम थी और दुख भी , परन्तु वो कभी किसी चीज की परवाह नहीं करता था

ये देख के शैतान बड़ा परेशान था , उसने कई हथकंडे आजमाए उस किसान को बर्बाद करने के , परन्तु उस किसान की सकारात्मकता के आगे उसकी एक ना चली ! शैतान के बेटे ने अपनी पिता कि परेशानी पूछी और शैतान ने उसको अपना कारण बताया , शैतान का बेटा बोला ” पिताजी आप मुझे 3 साल का समय दीजिए , में इस इंसान को बर्बाद कर दिखाऊंगा ”

शैतान ने अपने बच्चे को 3 साल का समय दिया , शैतान के बच्चे ने एक मानव रूप लिए और किसान के पास गया , किसान का भरोसा जीत के उसके यहां नौकरी करने लगा

१) जब पहला साल आया और किसान बोआयी करने गया तो शैतान ने उसे सलाह दी कि पहाड़ के ऊपर अपनी फसल उगाए , किसान जो उस पर भरोसा करता ता उसने वैसा ही किया , उस साल ज़मीन पर बाढ़ अाई और सबकी फसल तबाह हो गई , परन्तु किसान को भरपूर लाभ हुआ और वो अमीर बन गया , ये देख शैतान ने अपने बेटे को कहा की ” तुम तो इसे बर्बाद करने वाले थे पर तुमने इसी इंसान को और अधिक संपन्न बना दिया? ”

शैतान का बेटा मुस्कुराता हुआ बोला ” पिताजी बस 2 साल और ”

२) अगले साल जब वापस फसल बोने का मौसम आया तो शैतान के बेटे ने किसान को सलाह दी कि इस साल वो अपनी फसल दलदल के पास डाले , किसान को आश्चर्य तो हुआ परन्तु पिछले साल उसकी बात मान के उसे फायदा हुए था तो उसने अपनी फसल उसके कहे अनुसार दलदल के पास बो दी , उस साल सूखा पड़ा और बाकी सब की फसल उगी भी नहीं , किसान को दलदली ज़मीन का फायदा हुआ और उसकी फसल लहलहा उठी , वो फसल बेच के और अधिक संपन्न हो गया

ये देख शैतान ने अपने बेटे को गुस्से से कहा की ” तुम तो इसे बर्बाद करने वाले थे पर तुमने इसी इंसान को इस साल पिछले बार के मुकाबले और अधिक संपन्न बना दिया? अब ये बर्बाद कैसे होगा

शैतान का बेटा मुस्कुराता हुआ बोला ” पिताजी बस 1 साल और ”

३) तीसरे साल , जब वापस किसान को फसल बोने का मौका आया तो उसने शैतान के बेटे से सलाह लेना उचित समझा , शैतान के बेटे ने उसे कहा ” मालिक आपने दो साल काफी काम किया और पैसे कमाए , इस साल आर कीजिए और शरण पीजिए , ” किसान ने उसकी बात मान के फसल नहीं बोई और अपने आप को शराब के हवाले कर दिया , उसने दिन रात बैठ के सिर्फ शराब पी और काम पर ध्यान नहीं दिया , उस साल बारिश एक दम बराबर हुई और सारे किसानों को फायदा हुआ सिर्फ उसको छोड़ के ! अब सभी किसान बराबरी के हो चुके थे लेकिन हमारा मुख्य पात्र सिर्फ शराब के नशे में धुत्त था , धीरे धीरे उसकी संपदा खत्म होने लगी , तबीयत बिगड़ने लगी और वो कमजोर हो गया , परन्तु उस शराब कि लत लग चुकी थी इसलिए वो अगले साल भी फसल नहीं बो पाया और धीरे धीरे बर्बाद हो गया

शैतान का बेटा 3 साल खत्म होने के बाद अपने पिता के पास गया और उसने कहा कि ” पिताजी मैने अपना वादा पूरा किया ”

शैतान ने उसको शाबाशी देते हुए कहा कि ,” तुमने ये किया कैसे ” उसका बेटे बोला ” पिताजी मैने बस उसे शराब कि तरफ धीरे धीरे धकेल दिया ”

कहानी का मुख्य उद्देश्य ये है कि शराब धीरे धीरे लत बन जाती है और वो आपको पैसे से और सेहत से, दोनों से बर्बाद कर देती है , शराब को पचाने में लिवर को अत्यधिक मेहनत करनी पड़ती है और वो खराब हो जाता है , शराब सीधे खून में घुलती है और आपके मस्तिष्क पर असर करके आपकी सोच को कमजोर कर देती है और आप सही निर्णय लेने की हालत में नहीं होते , आपने देखा होगा अधिकतर क्राइम या ऐक्सिडेंट शराब के नशे में ही कि जाते हैं ,

यही नहीं शराब कि कीमत में आप काफी सारी बचत कर सकते हो , एक 200 मिलीलीटर का क्वार्टर भी अंदाजन 350 रुपए का आता है जो दोस्तों के साथ 15–20 मिनट में खत्म हो जाता है ये सिर्फ एक बोतल की कीमत है , अब सोचिए कि ऐसे कितनी बॉटल खुलती होगी और खत्म ही जाती होगी एक दिन में !!

आप अपने सेहत और बचत , दोनों पर ध्यान दे सकते हैं शराब से दूरी बना के !

 

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required