Search for:

आपकी तरक्की में रूकावट बनती हैं ये 7 चीजें…

आपकी तरक्की में रूकावट बनती हैं ये 7 चीजें, जानें और करें इन्हें दूर

अक्सर देखा जाता हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी वह परिणाम नहीं मिल पाता हैं जिसकी आशा होती हैं। व्यक्ति अपने काम को लेकर बेहद गंभीर होता हैं लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लग पाती हैं। आपकी इस तरक्की में रूकावट का कारण आपके घर में उपस्थित कुछ चीजें ही होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन कारणों की वजह से बाधाएं, बीमारियां और दुर्भाग्य व्यक्ति का पीछा नहीं छोडती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

1️⃣- घर के अंदर कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। इससे घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

2️⃣- बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं।

3️⃣- घर के उत्तर- पूर्वी हिस्सों में कभी भी भारी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है।

4️⃣- देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए।

5️⃣- बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।

6️⃣- उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस दिशा का सीधा संबंध पैसों और तरक्की से होता है।

7️⃣- पूजा और दान के लिए घर में लायी गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए।

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required