बवासीर की उत्तम औषधि
खूनी बवासीर की उत्तम औषधि
नारियल के ऊपर की जटा लेकर माचिस की तीली से उसे जला दें। जब जटाएँ जल जायें तब उनकी राख को छानकर काँच के साफ बर्तन में भरकर रख दें। एक कटोरी ताजा जमा हुआ दही लेकर उसमें एक चम्मच यह राख घोल दें। इस राख के अलावा दही में शक्कर या मिर्च-मसाला कुछ भी न डालें। इस घोल को सुबह उठते ही बिना कुछ खाये पिये पी जायें। इसके एक-डेढ़ घंटे बाद तक कुछ खायें- पीयें नहीं।
ऐसा तीन दिन तक करने से खून गिरना बंद हो जायेगा खूनी बवासीर में आराम आ जायेगा
बवासीर में क्या खाये
1* करेले का रस, लस्सी, पानी।
2* दलिया, दही चावल, मूंग दाल की खिचड़ी, देशी घी।
3* खाना खाने के बाद अमरुद खाना भी फायदेमंद है।
4* फलों में केला, कच्चा नारियल, आंवला, अंजीर, अनार, पपीता खाये।
5* सब्जियों में पालक, गाजर, चुकंदर, टमाटर, तुरई, जिमीकंद, मूली खाये।
बवासीर में परहेज क्या करे
1* तेज मिर्च मसालेदार चटपटे खाने से परहेज करे।
2* मांस मछली, उडद की दाल, बासी खाना, खटाई ना खाएं।
3* डिब्बा बंद भोजन, आलू, बैंगन।
4* शराब, तम्बाकू।
5* जादा चाय और कॉफ़ी के सेवन से भी बचे।
बवासीर से बचने के उपाय
1* खाने पिने की बुरी आदतों से परहेज करे जैसे धूम्रपान और शराब।
2* खाने में मसालेदार और तेज मिर्च वाली चीजें न खाये।
3* पेट से जुडी बीमारियों से बचे।
4* कब्ज़ की समस्या बवासीर का प्रमुख कारण है इसलिए शरीर में कब्ज़ न होने दे।
5* गर्मियों के मौसम में दोपहर को पानी की टंकी का पानी गरम हो जाता है, ऐसे पानी से गुदा को धोने से बचे।