Search for:

सपने में सांप पकड़ने पर बदलता है भाग्य

सपने में सांप पकड़ने पर बदलता है भाग्य

कई व्यक्ति देखते है की वह साप को पकड़ रहे है या किसी दूसरे व्यक्ति को साप पकड़ते हुए देखते है। साप बड़े खतरनाक होते है और ऐसा सपना देखना बेशक थोड़ा डर वाला होता है।

क्योंकि हम साप के नजदीक जाना भी पसंद नहीं करते और फिर सपने में साप को पकड़ना देखते है तो इसके लिए हमारे मन में जिज्ञासा जागना स्वाभाविक होती है की आखिर इस तरह सांप को पकड़ते हुए देखना का क्या मतलब हो सकता है ?

साप के सपने अशुभ और शुभ दोनों तरह के परिणाम देते है। साप हमे सपने में आकर हमारे जीवन में होने वाले बदलाव के प्रति सचेत करता है, हमे जगाता है।

इसलिए हमे सपने में आने वाले साप के सपनो को बुरा और डरावना नहीं समझना चाहिए, बल्कि यह संकेत होते है जो की आपका अंतर्मन होता है जो भविष्य की झलके इस तरह देता है।

 

सपने में सांप को पकड़ना का मतलब क्या होता है

जहां साप के सपने व्यक्ति की जिंदगी में संकट लाते है वही साप के कुछ ऐसे सपने भी होते है जो व्यक्ति का जीवन बदल देते है।

तो आइये जानते है की आखिर ख्वाब में साप को पकड़ने का मतलब क्या है, यह शुभ होता है या अशुभ। इसको देखने के बाद आपके जीवन में क्या होने वाला है ?

साप को पकड़ना देखना, यह सबसे शुभ होता है, इसके बहुत ही अच्छे फल होते है। अगर आपको ऐसा सपना आया है तो जल्द ही आपके दिन बदलने वाले है। यह साप से जुड़े सपनो में सबसे अच्छा और शुभ होता है।

साप को पकड़ना यानी की परिस्थिति को अपने अपने अनुकूल बनाना, ऐसा सपना बहुत ही शुभ होता है. साप को पकड़ने पर व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है, उसके शत्रु उसके काबू में हो जाते है, उसके शत्रु उससे दबकर रहने लगते है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में बुरे वक्त से गुजर रहा हो और वह खुद को सर्प को पकड़ते हुए देखता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है.

ऐसा देखने पर उस व्यक्ति का जल्द ही बुरा वक्त ख़त्म हो जायेगा और सब हालत ठीक हो जायेंगे. यह स्वप्न हर तरह से शुभ होता है.

अगर कोई व्यक्ति असफ़लतों या किसी तरह की परेशानियों से जूझ रहा हो और उसे यह सपना आता है तो उसके बुरे दिन अच्छे दिन में बदलने वाले है ऐसा उसे समझना चाहिए। साप को पकड़ना सफलता और ढेर सारे धन की प्राप्ति का सूचक होता है।

इस तरह यह बहुत ही शुभ होता है, आपको हर चीज में सफलता मिलती है। अगर आप व्यापारी है, स्टूडेंट है या कोई काम कर रहे थे जिसमे आपको बहुत असफलता और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तो अब वह सब ठीक हो जायेंगे और आपको सफलता मिलने लगेगी, सभी परेशानियां ख़त्म होने लगेगी यह सपना हर तरह से शुभ फल देता है।

खुद सांप पकड़ना एक शुभ स्वप्न होता है लेकिन किसी दूसरे को सांप पकड़ते देखना उतना शुभ नहीं होता, वह भी शुभ होता है लेकिन उतना नहीं होता जितना आप खुद को पकड़ते हुए देखते है. दूसरे को पकड़ते हुए देखने पर आपको किसी से मदद मिल सकती है यानी किसी की मदद से आपकी यह सभी परेशानी हल हो सकती है. या यूँ कहे की आपकी परेशानी कोई दूसरा ही हल कर देगा.

अगर कोई देखे की वह सांप को पकड़ रहा है और उससे साप पकड़ में नहीं आ रहा, बार बार साप छूटकर भग जाता है यानी व्यक्ति से साप पकड़ में नहीं आता तो यह अच्छा स्वप्न नहीं होता है, यह संकेत करता है की आपके हाथ से अच्छा अवसर चूक सकता है, आपका बनता हुआ काम बिगड़ सकता है.

आपके हाथ लगी चीज आपसे छूट सकती है. इसलिए ऐसा स्वप्न देखने पर व्यक्ति को ध्यान से रहना चाहिए और कोई भूल नहीं करना चाहिए. इस तरह से साप का हाथ से छूटना अच्छा नहीं होता है.

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required