सपने में सांप को डसते देखना
सपने में सांप को डसते देखना
यदि सपने में आप को सांप डसते नजर आ रहा है तो किसी गंभीर रोग का आप शिकार होने वाले हैं.
सांप पीछा करते नजर आना
अगर सपने में सांप आपका पीछा करते नजर आ रहा है या आपके पीछे भागते नजर आ रहा है तो समझ जाइए आप रियल लाइफ में किसी बात को लेकर डरे हुए है, कुछ छिपा रहे हैं.
सपने में सांप को मारते हुए या मरा हुआ देखना
यदि सपने में सांप को मारते हुए या मरा हुआ देखते है तो इसका अर्थ शुभ माना गया है. कहा जाता है कि यह आपके सारे कष्टों को समाप्त करने का संकेत.
सपने में सांप का दांत दिखना
अगर आप सपने में सांप का दांत दिख रहा हैं तो समझ जाइए कि आपके किसी करीबी या शुभचिंतक ही आपको धोखा देने वाले हैं.
सपने में सांपों की लड़ाई या नेवले से लड़ाई होते दिखना
यदि सपने में सांपों को आपस में लड़ते देख रहे हैं या नेवले से जानलेवा लड़ाई होते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ने वाले है.
सपने में सफेद सांप देखना
यदि आप सपने में सफेद सांप देखे तो इसे शुभ संकेत बताया गया है. आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ होने वाला है.
सपने में सांप उड़ते देखना
यदि आप सपने में किसी सांप को उड़ते देख रहे हैं तो इसका मतलब कि आपके भविष्य में कष्ट वाला समय आने वाला है. किसी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
सपने में बहुत सारे सांप देखना
यदि आप सपने में कई सारे सांप एक साथ देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है.
सपने में बहुत सारे सांप होने के बावजूद बच निकलना
सपने में यदि आप बहुत सारा सांप देख रहे हैं लेकिन आपको वह काट नहीं पा रहा. आप बच के निकल जा रहे हैं तो मतलब आप की ऊपर से कोई बहुत बड़ा संकट टलने वाला है.
कालसर्प दोष के भी संकेत
यही नहीं अगर आप बार-बार सांप अपने सपने में देख रहे तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह कालसर्प दोष से पीड़ित होने का संकेत है. आपको यदि सांप पानी में तैरते दिख रहा तो यह भी कालसर्प दोष का संकेत माना गया है.
अशुभ सपनों के उपाय
• इस मामले के जानकारों की मानें तो सपने में सांप का फूंकार लगाते देख रहे तो पूरे सावन शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करना चाहिए.
• हर सोमवार को विधिपूर्वक व्रत रखना चाहिए
• भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए
• उन्हें बिल्वपत्र, दूध, धतुरा आदि अर्पित करना चाहिए.