Search for:

सफ़ेद बालों को काला करना

खतरनाक है सफ़ेद बालों को काला करना

बालों को डाई करना भयंकर रोगों को आमंत्रित करता है I हेयर डाई का प्रयोग करने वाले शायद इसके दुष्प्रभाव से अनभिज्ञ ही हैं I

बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा हेयर डाई का प्रयोग किया जाता है I जिसमें 30-35 वर्ष की आयु वाले लोगों की संख्या ज्यादा है I इनमें 60-70 प्रतिशत महिलाएँ हैं I कई बार बड़ी उम्र के व्यक्ति भी युवा दिखने के लिए बिना सोचे समझे इन प्रसाधनों का प्रयोग करते हैं I

यह रंजक (Dye) बालों की झड़ों में जाकर जम जाता है, जो हानिकारक है क्योंकि इसमें अत्यधिक क्रियाशील कार्बनिक संयोजक होते हैं I

इसके लगातार प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है I बाल को रंगने की प्रत्येक दवा में डिटरजेंट, इत्र आदि के साथ कुछ रसायन मिलाये जाते हैं I

वैज्ञानिकों के अनुसार रंग की ज्यादातर औषधियों में प्रयुक्त “मिथोवसी एम फिनाइलीन डाईएमीन” कैंसर के लिए जिम्मेदार है I यहाँ तक कि कारखानों और ब्युटीपार्लरों में कार्यरत लोगों को भी बार बार हेयर डाई के स्पर्श से रक्त कैंसर हो जाता है I

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required