जानें हस्तरेखा से भविष्य…4
जानें हस्तरेखा से भविष्य…4
1.2 द्वीपयुक्त जीवनरेखा
=================
क्या आपके हाथ की जीवन रेखा द्वीपयुक्त है। द्वीपयुक्त जीवन रेखा जातक के स्वास्थ्य के खतरे के बारे में बताती है। यह द्वीप जहाँ से शुरू होता है वहीं से गड़बड़ी की शुरुआत हो जाती है लेकिन जब यह रेखा वापस सीधी चलने लगे तो जातक के जीवन का खतरा कम होकर स्वास्थ्य लाभ होना शुरू हो जाता है।
इस प्रकार ये द्वीप हथेली में कहीं भी हों, अशुभ ही होते हैं।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद