जानें हस्तरेखा से भविष्य… 5
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 5
1.3 द्वीपशृंखला युक्त जीवनरेखा
यदि जीवन रेखा पर लगातार द्वीपाकृति हो तो यह लगातार लम्बी बीमारी की सूचना है। इस बीमारी की प्रकृति व कारण का पता आपको हथेली के अन्य स्थलों से चलेगा। इस प्रकार की शृंखलाकार द्वीप रेखा का यदि पहला द्वीप छोटा हो तथा बाद में द्वीप की आकृति बड़ी होती चली जाये तो समझें कि बीमारी या उत्पन्न गड़बड़ी बढ़ती ही चली जा रही है। यदि पहला द्वीप बड़ा हो एवं बाद के द्वीप छोटे-छोटे हो तो समझें कि बीमारी घटती चली जा रही है। कई द्वीप धब्बों की आकृति में ही बिन्दु से कुछ बडे़ होते है, ऐसे में जातक को पुराना या परम्परागत रोग होता है। ऐसे में अचानक या नये रोग की सम्भावना कम ही रहती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076