जानें हस्तरेखा से भविष्य… 10
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 10
1.8 जीवनरेखा का दो शाखाओं में बंट जाना बताता है जीवनशक्ति की कमी
*********
कई बार जातक के हाथ में ये रेखाएं इतनी नजदीक होती है कि दूसरी जीवनरेखा का भ्रम उत्पन्न कर देती है। जीवनरेखा के पास दूसरी शाखा विद्युत के प्रवाह को मुख्य धारा से हटाकर दूसरी ओर मोड़ देती है| दोनों ही हालात में ये जीवनरेखा की शक्ति को कमजोर करती है क्योंकि जीवनशक्ति विद्युत प्रवाह का दो धाराओं में बहना कोई शुभ संकेत नहीं है| अत: यह सूत्र हमेशा स्मरण रखना चाहिये कि किसी भी मुख्य रेखा में से फूटकर निकलने वाली उसकी शाखा उस रेखा की प्राकृतिक शक्ति को शून्य कर देती है जिसके कारण उस रेखा की ताकत कमजोर हो जाती है|
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076