Search for:

हाथ की अंगुलियों की बनावट

हाथ की अंगुलियों की बनावट


********
हस्तरेखा में फलकथन में अंगुलियों का भी विशेष महत्व है। हमारे हाथ की अंगुलियों की बनावट बहुत कुछ बयां करती है। अंगुलियों की बनावट व्यक्ति के व्यवहार, गुण आदि के बारे में बताती है। अंगुलियों के वैसे तो कई प्रकार होते हैं परन्तु हम आज आपको अंगुलियों के मुख्य दो प्रकारों के बारे में बताने जा रहे हैं-

1. गांठदार अंगुली
—————————
अंगुलियों में गांठें व्यक्ति के मस्तिष्क के विकास की द्योतक होती है। ऐसे व्यक्ति साधारणतया किसी की बात को मानने को तैयार नहीं होते। स्वयं विचार करने के पश्चात ही किसी निर्णय पर पहुंचते हैं अन्यथा किसी निर्णय या किसी बात को मानना इनके बस की बात नहीं। ऐसे व्यक्ति हर कार्य में तरक्की करने वाले होते हैं। यह निश्चित है कि इन व्यक्तियों का मस्तिष्क सामान्य से कुछ अधिक गति से कार्य करता है। उत्तम कोटि के वक्ता, वकील, पत्रकार, शोधक व क्रान्तिकारियों के हाथ में ऐसी ही अंगुलियां पाई जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश के राष्ट्रपति व मिसाइलमैन ऑफ इंडिया एपीजे अब्दुल कलाम साहब के हाथों में भी ऐसी ही गांठदार अंगुलियां थीं जिससे वे देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सके। जातक के हाथ में ऐसी गांठदार अंगुलियों का पाया जाना उस जातक की सफलता का द्योतक है।

2. सीधी अंगुलियां
____
व्यक्ति के हाथ में सीधी अंगुलियां एक अति उत्तम गुण हैं। सभी अंगुलियां सीधी होने पर व्यक्ति धनी, मानी, सफल, सरल ह्रदय व निरन्तर उन्नति करने वाले होते हैं। ऐसे व्यक्तियों के मार्ग में रुकावट कम आती है। प्रकृति ऐसे लोगों का अधिक साथ देती हैं। अन्य रेखाएं भी अच्छी होने पर या अंगुलियों के आधार समतल होने पर ऐसे व्यक्ति बहुत शीघ्र व विशेष उन्नति करने वाले होते हैं


राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो.
9611312076

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required