जानें हस्तरेखा से भविष्य… 51
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 51
************
जातक की मन: स्थिति को बतलाती है मस्तिष्क रेखा
**********
मस्तिष्क रेखा जातक की मन: स्थिति को बतलाती है। इससे मनुष्य की मानसिक शक्ति उसके विचार एवं आत्म नियन्त्रण की योग्यता का पता चलता है। मानसिक विचारों का हमारे भाग्य- निर्माण में बड़ा भारी हाथ है। जीवन के निश्चित लक्ष्य व उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मन की एकाग्रता अनिवार्य है। यह एकाग्रता स्वस्थ मस्तिष्क रेखा ही दे सकती है। मनुष्य का सकारात्मक चिन्तन, नकारात्मक सोच, उसकी संकल्प शक्ति, मानसिक विकृति तथा मानसिक रोगों का पता इसी रेखा के माध्यम से चलता है। मनुष्य की स्मरणशक्ति एवं कल्पना शक्ति का आधारस्तंभ यही मस्तिष्क रेखा है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076