जानें हस्तरेखा से भविष्य… 52
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 52
*****
छोटी मस्तिष्क रेखा बताती है संकीर्ण चिन्तन
———————————
यदि मस्तिष्क रेखा छोटी हो तो यह जातक के संकीर्ण चिन्तन एवं कमअक्ली को बताती है। मस्तिष्क रेखा की दूरी को नापें, यह जहां खत्म होती है वहीं कई बार जातक का जीवन भी समाप्त हो जाता है। इसके लिए जीवन रेखा का भी सम्यक् अध्ययन करना चाहिए। यदि जातक की जीवन रेखा भी छोटी हो तो दुर्घटना निश्चित है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076