जानें हस्तरेखा से भविष्य… 54
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 54
*****
मस्तिष्क रेखा के साथ ही जीवन रेखा का अन्त सितारे पर हो तो निश्चित मृत्यु
*******
यदि छोटी मस्तिष्क रेखा एवं छोटी जीवन रेखा दोनों का अन्त सितारे के निशान पर हो तो विश्वासपूर्वक मृत्यु की भविष्यवाणी कर सकते हैं किन्तु यदि यह बायें हाथ में हो तो मृत्यु की सम्भावना अभिव्यक्त की जा सकती है। यह निशान दायें हाथ पर हो तो वह घटना निश्चित रूप से घटित होगी ही यह दावे के साथ कहा जा सकता है। जितना बड़ा सितारा हो उतनी ही बड़ी दुर्घटना होगी।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076