जानें हस्तरेखा से भविष्य… 55
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 55
*********
मस्तिष्क रेखा व जीवन रेखा का अन्त क्राॅस पर हो तो हो सकती है मृत्यु
*********
मस्तिष्क एवं लघु जीवन रेखा के अन्त पर सितारे की जगह यदि क्राॅस दिखलाई पडे़ तो इसका स्पष्ट संकेत है कि मस्तिष्क व जीवन का विद्युत प्रवाह रुक रहा है या रुक जायेगा। यह मृत्यु का ही दूसरा स्वरूप है परन्तु सितारे के बारे में यह घोषणा ज्यादा निश्चयपूर्वक की जा सकती है। ऐसे मामलों में रेखाओं के रंग के साथ-साथ जातक के हाथ के प्रकार को भी देखना चाहिए।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076