जानें हस्तरेखा से भविष्य… 58
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 58
************
जीवन रेखा से निकलकर ऊपर उठती हुई मस्तिष्क रेखा
(कठोर व रूखा व्यवहार)
********
यदि मस्तिष्क रेखा इतनी ऊपर उठ जाये कि त्रिकोण की यह भुजा समकोण से बड़ी होकर ऊपर उठती हुई दिखाई दे तो ऐसा जातक दिखने में कठोर दिखाई देगा ऐसे में यदि अंगुलियां चौकोर या चमसाकार हों, हथेली स्थूल (मोटी) व ललाईदार हो तो जातक गहन मूर्ख होता है यदि हथेली में ह्रदय, मस्तिष्क एवं जीवनरेखा, मात्र ये तीनों रेखाएं ही उपस्थित हो, अन्य रेखाएं न हो तो जातक प्रारम्भिक जंगलीपन लिये हुए होता है उसकी बुद्धि कुण्ठित होती है एवं दूसरों की देखादेखी से कार्य करता है उसकी स्वयं की बुद्धि या चतुराई कुछ होती ही नहीं है
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076