जानें हस्तरेखा से भविष्य… 60
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 60
************
जीवन रेखा के अन्दर से प्रारम्भ होती हुई मस्तिष्क रेखा दर्शाती है अस्थिर स्वभाव
********
कई बार ऐसी मस्तिष्क रेखा भी हाथ में दिखाई देती है जिसका प्रादुर्भाव आयु रेखा के भीतर, निम्न मंगल से होता देखा गया है। ऐसा जातक अस्थिर मस्तिष्क रेखा का स्वामी होता है। वह अनेक कार्य उत्साह के साथ प्रारम्भ करता है। इसका जीवन परिवर्तन से भरा होता है और मरने के पहले पहले अनेक प्रकार के परिवर्तन कर जाता है। ऐसा जातक किसी भी एक प्रकार की विचारधारा, चिन्तन या प्लान पर स्थिर नहीं रहता उसके विचार सदैव बदलते ही रहते हैं।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076