जानें हस्तरेखा से भविष्य…62
जानें हस्तरेखा से भविष्य…62
************
मस्तिष्क रेखा की एक शाखा बृहस्पति पर्वत पर जाए तो जातक होता है महत्वाकांक्षी
************
कई बार मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा से मिलान करती हुई आगे बढ़ती है, पर वहीं से एक शाखा बृहस्पति पर्वत की ओर उठी हुई दिखाई पड़ती है। ऐसे जातक में निरंतर आगे बढ़ने की इच्छा एवं महत्वाकांक्षा बनी रहती है। यदि हाथ में मस्तिष्क रेखा प्रधान है तो जातक मानसिक प्रसिद्धि व संतुष्टि के लिए प्रयत्नशील रहेगा। यदि हाथ कलात्मक है तो जातक कलाक्षेत्र में प्रसिद्धि पाने के लिए प्रयत्नशील रहेगा। यदि हाथ भौतिक तत्त्व प्रधान है तो जातक की महत्वाकांक्षा धन के लिए होगी। ऐसा जातक निरंतर आगे ही बढ़ना चाहता है और उसको इसमें सफलता भी मिलती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076