जानें हस्तरेखा से भविष्य… 63
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 63
************
सीधी सरल मस्तिष्क रेखा हो तो सही रहता है दिल-दिमाग का संतुलन
*********
सीधी सरल मस्तिष्क रेखा हो और कहीं कोई बदलाव या रुकावट नहीं हो तो जातक की विचारधारा स्थिर रहेगी। इसके दिल व दिमाग का संतुलन भी सही रहेगा। ऐसा व्यक्ति व्यावहारिक होता है तथा दूसरों के सिखावट औऱ बहकावे में नहीं आता। ऐसे जातक बहुत कम मित्र बनाते हैं क्योंकि ये दूसरों से सलाह लेना पसंद नहीं करते।