जानें हस्तरेखा से भविष्य… 69
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 69
************
मस्तिष्क रेखा हृदय रेखा से सट कर चले तो ऐसा व्यक्ति होता है भावना में बहने वाला
********
कई बार कुछ हाथों में यह विचित्र बात पाई जाती है कि मस्तिष्क रेखा ऊपर की ओर उठाव लेते हुये हृदय रेखा के काफी नजदीक पहुंच जाती है। यह संकेत बतलाता है कि जातक का हृदय मस्तिष्क (विवेक) पर भारी होता है तथा जातक भावनाओं के प्रवाह में बहता रहता है। यदि यह झुकाव रेखा के प्रारंभिक उठाव से जारी हो तो जातक अपने जीवन के प्रारंभिक काल से ही भावुक होगा। यदि यह झुकाव सामान्य है तो हृदय से सामान्य रूप से दिमाग को नियंत्रित करेगा। ऐसे केसों में हृदय रेखा एवं मस्तिष्क रेखा का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए कि कौन-सी रेखा अधिक गहरी एवं स्पष्ट है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076