जानें हस्तरेखा से भविष्य-72
जानें हस्तरेखा से भविष्य-72
मस्तिष्क रेखा जितनी छोटी होगी उतना ही कम होता है मानसिक विकास
******
मस्तिष्क रेखा का प्रारंभिक बिन्दु मानसिक क्रियात्मक शक्ति को बतलाता है। रेखा का प्रवाह उसकी कार्यप्रणाली को दर्शाता है तथा रेखा का अंत अंतिम परिणाम की परिणति को दिखलाता है। मस्तिष्क रेखा जितनी छोटी होगी, मानसिक विकास उतना ही कम होगा। यदि रेखा अत्यल्प अवस्था में ही शनि पर्वत की ओर उठती हुई दिखलाई दे तो मनुष्य का चिंतन शनि के गुण- दोषों से प्रभावित होगा। ऐसे में उस जातक का स्वास्थ्य खराब होकर शीघ्र मृत्यु का संकेत यह रेखा देती है। मृत्यु का कारण भी ब्रेन हैमरेज या मस्तिष्क ज्वर वगैरह ही होगा। शनि प्रधान व्यक्ति को लकवा होने की शिकायत अधिक रहती है, इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिये। ऐसे में यदि नाखून पीछे की ओर मुड़ने वाले, टूटे-फूटे, पीले रंग के हों, हथेली में बहुत सी रेखाएं हों, जीवन रेखा पतली शृंखलाकार या द्वीपयुक्त हो तो यह अचानक मृत्यु का संकेत होता है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076