मुंह के छालों के लिए उपाय बताओ सर
Question : मुंह के छालों के लिए उपाय बताओ सर
Dr ved:
रमेश जी मुंह में छाले होना बहुत ही दुखदाई होता है। जब हमारे मुंह में छाले होते हैं तो हम ना तो ठीक प्रकार से खाना खा पाते हैं और ना ही हम अच्छी तरह से बोल पाते हैं।
आइए जानते हैं कौन- कौन से घरेलू उपाय करके हम अपने मुंह के छालों को ठीक कर सकते हैं-
सरसों का तेल –
जब हमारे मुंह में छाले हो तो सरसों का तेल मुंह में लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब हम सरसों का तेल मुंह में लगाएंगे तब मुंह में से पानी निकलेगा। लेकिन उस पानी को हमने बाहर थूकते जाना है। इस तरह से दिन में दो या तीन बार सरसों का तेल मुंह में लगाने से हमारे छाले बहुत ही जल्दी एक ही दिन में ठीक हो जाते हैं।
कच्चा दूध लगाने से-
जब हमारे मुंह में छाले हो तो वहां पर बकरी का कच्चा दूध लगाते हैं तो हमारे छाले बहुत ही जल्दी ठीक हो जाते हैं।
ग्लिसरीन लगाने से –
जब हमारे मुंह में छाले हो तो उन छालों पर ग्लिसरीन लगाने से भी हमारे मुंह में छाले ठीक हो जाते हैं।
इस तरह से छोटे-छोटे उपाय करके हम मुंह के छालों को ठीक कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया मुझे अपवोट करना ना भूलें।
धन्यवाद
MP:
पेट मे गर्मी के कारण और विटामीन बी और सी की कमी के कारण मुह मे छ्ले होते है ! आप मुह मे छ्ले को ठीक करने के लिए निमन्लिखित उपाय कर सकते है
खुब पानी पीये
खाने मे विटामीन बी और सी उक्त भोजन को सामील करे
तले हुये और मशालेदार भोजन का सेवन न करे
शहद का सेवन मुह के छ्ले मे राहत देता है !
लहसुन की कली को छीलकर छ्ले वाले जगह पर हल्का हल्का रगड़े इससे आराम मीलेगी !
अमरुद की नई पत्ती चबाने से भी राहत मीलती है !
जब कभी आपके मुँह, होठ या गाल में अंदर की तरफ छोटे, गोल आकर के घाव या दाने हो जाते है, तो इन्हे मुँह के छाले (माउथ अल्सर) कहा जाता है। यह एक साधारण समस्या है, जिसके पीछे कोई संक्रामक कारण नहीं होता है। और न ही यह छाले एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते है। यह कुछ समय के लिए आपको तकलीफ देकर फिर स्वतः ही ठीक हो जाते है।
माउथ अल्सर क्या है?
मुँह के छाले छोटे से घाव होते है जो की एक दाने के रूप में होते है। यह दाने या घाव आपके मुँह, जीभ, गाल की अंदरूनी सतह या गले में कही भी हो सकते है। यह बहुत तकलीफ देने वाली समस्या है। क्योंकि मुँह में छाले होने पर आपको कुछ भी बोलने में कठिनाई, पानी पीने, और भोजन निगलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
माउथ अल्सर के प्रकार
माउथ अल्सर या मुँह के छाले के प्रकार अपने अकार, गंभीरता, और रोग अविधि के आधार पर अलग-अलग प्रकार के होते है। जिनमे से कुछ जल्दी ठीक हो जाते है तथा कुछ का निदान होने में समय लगता है। साथ ही इनकी संख्या भी कम या ज्यादा हो सकती है।
यह सभी कुल तीन प्रकार के पाए जाते है, जो की निम्न है –
1. गौण छाले (छोटा आकार)
2. प्रधान रूप छाले (बड़ा आकार)
3. हेरपेटिफोर्म (महीन छाले)
माउथ अल्सर का घरेलु इलाज
माउथ अल्सर का उपचार करने के लिए मुँह के छाले की दवा (अंग्रेजी दवा या टेबलेट) खाना एक तरीका है। पर आप मुँह के छाले का आयुर्वेद उपचार भी कर सकते है। माउथ अल्सर ट्रीटमेंट के लिए माउथ अल्सर मेडिसन आपको किसी भी दवा की दूकान पर मिल जाएगी। यह माउथ अल्सर जेल नाम से मिलती है। पर यदि आपकी समस्या अधिक गंभीर नहीं है। तो आप मुँह के छाले का निम्नलिखित घरेलू उपचार भी कर सकते है –
1. शहद
यह बहुत ही भरोसेमंद औषधि के रूप में प्रयुक्त होती है। इसमें पाए जाने वाले सभी गुण जैसे – रोगाणुनाशक (डिसइंफेक्टिव), प्रतिउपचायक (एंटीऑक्सीडेंट), प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) आदि सभी प्रकार के संक्रमण को ख़त्म कर देते है। और दर्द व जलन को शांत कर देते है। इसके लिए आप शहद को रुई में लगाकर प्रभावित हिस्से या छाले पर लगाएं। और कुछ देर इसे लगा रहने दें।
2. धनियां
धनिया सिर्फ हमारे भोजन में प्रयुक्त मसाले के रूप में ही नहीं जानी जाती है। यह एक प्रकार से औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह मुँह के छालों की सूजन, जलन, दर्द को कम कर के मुँह के छाले का निदान करती है। इसके लिए आपको एक ग्लास पानी लेना है फिर उसमें एक चम्मच धनिया के बीजों को डाल कर उबालना है। फिर इस पानी को छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। और फिर इस पानी को मुँह में भरकर दिन में तीन से चार बार कुल्ला करें।
Dr Jyoti:
आयुर्वेद के अनुसार75% बीमारियां पेट में गड़बड़ी के कारण होती हैं। मेरे अनुभव से ये सही भी है।
मुँह में छाले होना भी पेट में विकार के कारण ही होते हैं ।
कुछ घरेलु उपाय से इन्हें जल्दी ठीक कर सकते हैं जैसे कि अमरूद के पत्ते को चबाने से छाले ठीक होते हैं और दर्द भी कम हो जाता है।
इसी प्रकार हल्दी में सरसों के तेल में मिलाकर छालों पर लगाने से तुरन्त तो जलन होती है लेकिन जल्दी ठीक भी हो जाते हैं।
छालों पर घी लगाने से भी राहत मिलती है।
सबसे जरूरी है पानी पर्याप्त मात्रा में पीने से पेट सही रहता है और छाले होने की संभावना कम हो जाती है।इसलिए भरपूर पानी पिएं।
RJ:
मुंह के छाले पर मैं इस सवाल का जवाब पहले भी दे चुका हूं , एक बार फिर से दे रहा हूं|इसकी होम्योपैथिक दवा है बोरेक्स 30 | चार बूंद सीधे zeebh पर दिन में तीन बार | तीन दिन के अंदर ठीक हो जाना चाहिए | आराम हो जाने पर दवा बंद कर दें|
यह समस्या वास्तव में विटामिन B कि कमी की वजह से होती है | इसलिए विटामिन B का सप्लीमेंट भी इसे ठीक कर देती है |
आपको जो भी उपाय सहज लगे उसे आजमाएं|