शुद्ध गुग्गुल पाचनतंत्र पर कार्यकारी…
शुद्ध गुग्गुल
निरंतर किए गए अनुभव से यह ज्ञात हुआ है कि शुद्ध गुग्गुल पाचनतंत्र पर कार्यकारी विभिन्न औषधियों में समायोजित कर देने से उदर में बनने वाली वायु पर जल्द ही प्रभावकारी सिद्ध होता है। गुग्गुल के अंदर फंगसरोधी गुण की विद्यमानता के कारण ही यह कर्म संपादन होता है। गुग्गुल के साथ भिन्न-भिन्न औषध संयोजन कर परिणाम लेने के उपरांत एक नवीन गुग्गुल योग का निर्माण करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसे उदरवायु नाशक गुग्गुल नाम दिया गया। रोग से पूर्णतः निजात पाने के उपरांत इस गुग्गुल योग को देने की आवश्यकता नहीं रहती। नित्य-प्रति भोजनोपरान्त इसका उपयोग करना अत्यंत हितावह है। (सिद्ध योगों की शृंखला से साभार)
अनुभव कर्ता
डॉ० राजपूत,
हरदोई, उत्तर प्रदेश,
9452319885