बीवी को मायके से वापस लाने के लिए यह करें
बीवी को मायके से वापस लाने के लिए यह करें
आपकी बीवी मायके से आपके लाख बुलाने पर भी वापस नही आ रही है तो आप यह उपाय करें। इससे आपकी रूठी हुई बीवी तुरंत ही मायके से वापस चली आयेगी :-
अपामार्ग के पौधे से यह करें
इस उपाय को सम्पन्न करने के लिए आपको जिस विशेष चीज की जरूरत पड़ती है वो है अपामार्ग का पौधा। जो कि आपको कहीं भी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
इस विधि को पूरा करने के लिए आपको अपामार्ग के पौधे की जड़ ले लेनी है। अब एक लोहे का बर्तन ले लें और अपामार्ग के पौधे के जड़ को इसमें रखकर पीस लें। आपको इसके जड़ को इस प्रकार पीस लेना है कि उसमें से रस निकल जाए। अब इस रस को किसी लोहे के बर्तन में ही रख लें। आपको ये करना है कि रोज सुबह अच्छे से नहा धो लें और पूजा पाठ कर लें।
इसके बाद इस रस से अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा आपको 11 दिन तक लगातार करना है अर्थात 11 दिनों तक रोज सुबह नहा धोकर पूजा पाठ करें और ईश्वर का ध्यान धर कर अपामार्ग के जड़ के रस से अपने माथे पर तिलक लगाएं।
जैसे जैसे रोज आप यह उपाय सम्पन्न करते जाएंगे, आप देखेंगे कि स्थिति में। सुधार आना शुरू हो गया है। कोई न कोई मार्ग निकल ही जायेगा जिससे आपकी बीवी वापस आने को तैयार हो जाएगी फिर चाहे वो किसी व्यक्ति के माध्यम से हो या किसी अन्य तरीके से, अपने आप ही आपकी बीवी आपके पास लौट कर वापस आ जायेगी।
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175