Search for:
  • Home/
  • Dr Ved Prakash/
  • चमत्कारी तिलक लगाने के फायदे

चमत्कारी तिलक लगाने के फायदे

चमत्कारी तिलक लगाने के फायदे :

1. चमत्कारी तिलक काया को शुद्ध तथा तेजस्वी बनाती है।
2. चमत्कारी तिलक मन की मलिनता को हटाकर मन को निर्मल तथा पवित्र करती है।
3. यह चमत्कारी तिलक शरीर की कीटाणुओं से तो रक्षा करता ही है तथा सब रोम कूपों को ढंककर ठंड और गर्मी से भी राहत दिलाती है। रोम कूपों के ढंक जाने से शरीर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती इससे शीत का अहसास नहीं होता और गर्मी में शरीर की नमी बाहर नहीं होती। इससे गर्मी से रक्षा होती है।
4. मच्छर, खटमल आदि जीव भी चमत्कारी तिलक रमे शरीर से दूर रहते हैं।
5. कई बार चमत्कारी तिलक खाकर लोग चमत्कारिक रूप से ठीक हो गए।
6. दरअसल चमत्कारी तिलक को खाने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
7. यज्ञ और वैदिक मंत्रों की भावना देकर बनाई गई चमत्कारी तिलक को भी कई तरह के रोग का नाशक माना गया है। आक्सीजन लेबल कम होने पर यह 12 धंटे के अंदर बढ़ाता है।
8. माथे पर चमत्कारी तिलक लगाने से आपके भीतर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और आज्ञाचक्र सक्रिय होता है। इससे मानसिक रूप से शांति मिलती है और विचार शुद्ध होते हैं। गले में लगाने से विशुद्ध चक्र जागृत होता है। छाती के मध्य में लगाने से अनाहत चक्र जागृत होता है। उपरोक्त बिंदुओं पर चमत्कारी तिलक लगाने से विवेक जागृत होता है।
माथे पर चमत्कारी तिलक लगाने से खुलता है भाग्य।
चमत्कारी तिलक लगाने के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है. आइए जानते हैंं आखिर क्या है वो कारण?

चमत्कारी तिलक
1. पूजा के समय नाभि, कलाई में या गर्दन पर चमत्कारी तिलक का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है. इससे वाणी में मधुर होती है.2. चमत्कारी तिलक का दान करना बेहद ही शुभ होता है. चमत्कारी तिलक दान करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है. गुरु ग्रह में अनुकूलता होता है.
3. पूजा के बाद माथे और नाभि पर चमत्कारी तिलक का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है.
4. नहाते के बाद नाभि पर चमत्कारी तिलक का तिलक करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता आती है. करियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक माना जाता है.
5. सोते समय नाभि में चमत्कारी तिलक का तिलक करने से बुरे सपने नहीं आते. साथ ही बाहरी हवा से भी बचाव होता है.
6. प्रति गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी चमत्कारी तिलक चढ़ाने के बाद नाभि पर चमत्कारी तिलक का तिलक करने से विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं.
7. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे चमत्कारी तिलक की पुड़िया छुपा कर रखने के बाद नाभि पर चमत्कारी तिलक का तिलक करने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
8. नाभि पर प्रतिदिन चमत्कारी तिलक के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है. यह प्रयोग नकारात्मकता दूर करती है.

9. चमत्कारी तिलक लगाने से मानसिक रूप से शांति मिलती है। दरअसल माथे पर लगाया गया तिलक ब्रेन को शीतलता प्रदान करता है।

इससे व्यक्ति को फोकस करने में हेल्‍प मिलती है। चमत्कारी तिलक लगाने से व्यक्ति के आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जी हां चमत्कारी तिलक लगाने के बाद व्यक्ति खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ पाता है। इससे वह काफी मजबूती के साथ अपने फैसले ले पाता है। चमत्कारी तिलक लगाने से ब्रेन में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव बैलेंस तरीके से होता है। इससे व्यक्ति की उदासी दूर होती है और उसे खुशी का अहसास होता है। यह उत्साह मनुष्य को अच्छे कामों में लगाता है। साथ ही इससे तनाव कम होता है और सिरदर्द की समस्या में कमी आती है। चेहरे की मसल्‍स भी एक्टिव हो जाती है और इससे चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है। इससे आपके चेहरे पर मौजूद झुर्रियां भी कम होने लगती हैं। दरअसल माथे पर जिस स्‍थान पर चमत्कारी तिलक लगाया जाता है उस स्‍थान पर सुपराट्रोचीलर नर्व होती है, जिस पर दबाव पड़ने पर त्‍वचा चमकदार हो जाती है।

कई महिलाएं चमत्कारी तिलक युक्त तिलक लगाना पसंद करते हैं। वैज्ञानिक आधार पर इसे काफी सही ठहराया गया है। चमत्कारी तिलक में एंटी बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो त्वचा रोगों को दूर करने का काम करते हैं। इससे सिर दर्द की समस्या से निपटने में भी हेल्‍प मिलती है।
जो व्यक्ति जीवन में सफलता, आकर्षक व्यक्तित्व, सौंदर्य, धन, आरोग्य प्राप्त करना चाहता है उसे प्रतिदिन अपने माथे पर चमत्कारी तिलक लगाना चाहिए। चमत्कारी तिलक का तिलक शिव, विष्णु, गणेश और लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। चमत्कारी तिलक शुद्ध, पवित्र और प्राकृतिक खुशबू से भरपूर होता है। इसमें एक दिव्य शक्ति होती है जिससे देवी-देवताओं को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। और मन प्रसन्‍न रहता है।

अगर आप भी नए साल में स्‍ट्रेस फ्री रहना चाहती हैं तो आज से ही अपने माथे पर चमत्कारी तिलक लगाएं।
चमत्कारी तिलक मानसिक बीमारियों से बचाता है माथे के बीच पर जब भी आप चमत्कारी तिलक लगाते हैंं उससे लोग शांति व सुकून अनुभव करते हैं. यह कई तरह की मानसिक बीमारियों से भी हमें बचाता है. साथ ही तिलक लगाने से मानसिक उत्तेजना पर भी आप काफी हद तक नियंत्रण कर सकते हैं.

सिरदर्द की समस्या में कमी आती है अगर आप हर दिन चंदन का चमत्कारी तिलक अपने माथे पर लगाते हैं तो दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित तरीके से होता है, जिससे उदासी दूर होती है और मन में उत्साह जगता है. यह उत्साह मनुष्य को अच्छे कामों में लगाता है. साथ ही इससे तनाव कम होता है और सिरदर्द की समस्या में कमी आती है.

चमत्कारी तिलक से पापों का नाश होता है धार्मिक मान्यता के अनुसार चमत्कारी तिलक से घर में सुख-शांति रहती है. माना जाता है कि चमत्कारी तिलक लगाने वाले घर में अन्न-धन पर्याप्त मात्रा में रहते हैंं और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है. साथ ही इससे शांति भी मिलती है।

👉🏼 आखिर ऐसा क्या है चमत्कारी तिलक में

जी हां दोस्तों! इस चमत्कारी तिलक में उड़नशील तेल 5.8%, प्रोटीन 6.3%, द्रव्य 5.1%, खनिज द्रव्य 3.5%, और करबोहाईड्रेट 68.4% के अतिरिक्त कुर्कुमिन नामक पीत रंजक द्रव्य, विटमिन A पाए जाते हैं। …
चमत्कारी तिलक को आयुर्वेदिक पदार्थ माना जाता है। …

चमत्कारी तिलक ही भरपुर गुणों की खान हैं*
अगर आप चमत्कारी तिलक को ध्यान से पढ़ेगें तो पायेंगे कि यह चमत्कारी तिलक आपके लिए कितनी उपयोगी है । साधु -संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे । चमत्कारी तिलक आपको एक लीटर पानी में 10 ग्राम यानि 2 चम्मच भस्म मिलाना है , अच्छी तरह से मिक्स करना हैं उसके बाद चमत्कारी तिलक जब पानी के तले में बैठ जाये फिर इस पानी को पीते रहना है । इससे सारे पानी की अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेगा इतने पोषक तत्व कि आपके पैरों तले जमीन खिसकने लगेगी। ।
चमत्कारी तिलक में आपको मिलेगी ___

१. ऑक्सीजन O = 46.6 %
२. सिलिकॉन SI = 30.12 %
३. कैल्शियम Ca = 7.71 %
४. मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
५. पोटैशियम K = 2.61 %
६. क्लोरीन CL = 2.43 %
७. एल्युमीनियम Al = 2.11 %
८. फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
९. लोहा Fe = 1.46 %
१०. सल्फर S =1.46 %
११. सोडियम Na = 1 %
१२. टाइटेनियम Ti = 0.19 %
१३. मैग्नीज Mn =0.13 %
१४. बेरियम Ba = 0.06 %
१५. जस्ता Zn = 0.03 %
१६. स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
१७. लेड Pb = 0.02 %
१८. तांबा Cu = 80 PPM
१९. वेनेडियम V=72 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. ज़िरकोनियम Zr 38

आक्साइड रूप :-
१. सिलिकाँन डाइऑक्साइड -SIO2 = 64.44%
२. कैल्शियम ऑक्साइड CaO =10.79 %
३. मैग्नीशियम ऑक्साइड MgO = 4-37 %
४. एल्युमीनियम ऑक्साइड AI2O3 = 3.99%
५. फास्फोरस पेंटाक्साइड P2O5 = 3.93%
६. पोटेशियम ऑक्साइड K2O = 3.14 %
७. सल्फर ऑक्साइड SO3 = 2.79%
८. क्लोरीन CL=2.43 %
९. आयरन ऑक्साइड Fe2O3=2.09%
१०. सोडियम ऑक्साइड Na2O = 1.35 %
११. टाइटेनियम ऑक्साइड TiO2 = 0.32%
१२. मैंगनीज ऑक्साइड MnO = 0.17 %
१३. बेरियम ऑक्साइड BaO = 0.07 %
१४. जिंक ऑक्साइड ZnO = 0.03%
१५. स्ट्रोंटियम ऑक्साइड SrO = 0.03%
१६. लेड ऑक्साइड PbO = 0.02%
१७. वेनेडियम ऑक्साइड V2O5 = 0.01 %
१८. कॉपर ऑक्साइड CuO = 0.01%
१९. जिरकोनियम ऑक्साइड ZrO2 =52 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. रुबिडियम ऑक्साइड
शायद आपको मेरी बात समझ में आ चुकी होगी कि शरीर में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए यह चमत्कारी तिलक कितनी उपयोगी है।
इसलिए अगर आपको स्वस्थ रहना हो तो अवश्य ही चमत्कारी तिलक का प्रयोग करना चाहिए।
अब सवाल उठता है कि इसे कहां से मंगाया जा सकता है?

इसे मंगाना बिल्कुल आसान है । बस अभी कौल करें___8709871868 पर ।

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required