किडनी की पथरी (Gall Bladder Stone)
Dr Ved Prakash :
किडनी की पथरी (Gall Bladder Stone)
क्या होता है किडनी स्टोन : खानपान की गलत आदतों की वजह से आजकल लोगों में गॉलस्टोन यानी पित्त की पथरी की समस्या तेजी से बढ़ रही है। गाल ब्लैडर में लगभग अस्सी प्रतिशत पथरी कोलेस्ट्रॉल से ही बनती हैं। पित्त यानी बायल लिवर में बनता है और इसका भंडारण गॉल ब्लैडर में होता है। यह पित्त फैट युक्त भोजन को पचाने में मदद करता है। लेकिन जब पित्त में कोलेस्ट्रॉल और बिलरुबिन की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो पथरी का निर्माण होता है।
किडनी के लक्षण : शुरुआती दौर में जब पथरी छोटी होती है तब कोई लक्षण नज़र नहीं आते। जब पथरी का आकार बढ़ जाती है तो गॉलब्लैडर में सूजन, संक्रमण या पित्त के प्रवाह में रुकावट होने लगती है। ऐसी स्थिति में लोगों को पेट के ऊपरी हिस्से की दायीं तरफ दर्द, अधिक मात्रा में गैस की शिकायत, पेट में भारीपन, मिचली आना जैसे लक्षण नज़र आते हैं।
किडनी की पथरी में क्या क्या परहेज करना चाहिए
1. अधिक कोलेस्ट्रॉल वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि तला हुआ भोजन, फ्राइड चिप्स से परहेज़ करना चाहिए
2. उच्च वसा वाला मांस जैसे बीफ और पोर्क नही खाना चाहिए
3. दूध के बने उत्पाद जैसे क्रीम, आइसक्रीम, पनीर, फुल-क्रीम दूध से बचना चाहिए।
4. मसालेदार भोजन और शराब जैसी चीजें भी नही खाना चाहिये।
अब समस्या आती है कि इसके निदान कैसे किए जाए ?आप किसी भी होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर जाकर के निम्न दवाइयां ले आए
(1) Chelidonium Q
(2) Berberis Vulgaris Q
(3) Fabriana ImbricataQ
(4) Luffa BindalQ
इन चारों दवाओं को 10-10 ml लेकर आपस में मिक्स करके कांच की शीशी में रख लें और 20-20 बूँद दवा दिन में तीन बार आधा कप पानी में घोलकर ले
(5) Calculi bilari 30दक इसकी चार चार बूंदे दिन में तीन बार पानी में मिक्स करके लें
(6) Cholesterinum 30 इसकी चार चार बूंदे दिन में तीन बार पानी में
मिक्स करके लें सब दवाएं अच्छी प्रतिष्ठित कंपनी की लें
दवाई के आधे घंटे आगे पीछे कुछ न खाए कच्चा प्याज लहसुन इलायची flavored milk आदि सुगन्धित खाद्य पदार्थों का सेवन न करे ये होम्योपैथिक दवा की कार्य प्रणाली में बाधा पहुचाते है
दवा मिक्स करके रखने के लिए बड़ी शीशी होमियोपैथी स्टोर पर ही मिलती है घरेलु शीशियों का प्रयोग न करें वह सुविधाजनक नहीं होती दवाई waste हो जाती है
इस ईलाज से दो-तीन महीने में किडनी की पथरी गल जाती है
Mrityunjaya :
किडनी के पथरी के लिए कुछ घरेलू उपाय मेरे विचार से यह हैं:
1. अधिक पानी पीना: पानी पीने से पथरी को तोड़ने में मदद मिलती है।
2. नींबू और शहद: नींबू और शहद का मिश्रण पीने से पथरी को तोड़ने में मदद मिलती है।
3. अजवाइन: अजवाइन का सेवन करने से पथरी को तोड़ने में मदद मिलती है।
4. गाजर का रस: गाजर का रस पीने से पथरी को तोड़ने में मदद मिलती है।
5. सेब का सिरका: सेब का सिरका पीने से पथरी को तोड़ने में मदद मिलती है।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर वेद प्रकाश जी से संपर्क करें।
Dr jyoti :
आपकी जानकारी के लिए मैं ये बताना चाहती हूँ कि यूरिक एसिड उन खाद्य पदार्थों के पाचन से निकलने वाला एक प्राकृतिक अपशिष्ट उत्पाद है जिसमें प्यूरीन होता है। कुछ खाद्य पदार्थों में प्यूरीन उच्च स्तर में पाया जाता है जैसे रेड मीट, सार्डिन, बीयर, दाल और एक और बात कि प्यूरीन आपके शरीर में भी बनता है। इसकी एक निश्चित मात्रा कुछ नुकसान नहीं करती लेकिन ज्यादा होने पर यह हमारे शरीर में जगह-जगह पर जमा हो जाता है और दर्द पैदा करने लगता है, ख़ास तौर पर जोड़ो और पैर के तलवों में यह बहुत बेचैनी पैदा करता है। यूरिक एसिड को संतुलन में रखने के लिए आप नीचे लिखे टिप्स अपना सकते हैं।
प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थों को सीमित करें
चीनी से परहेज करें।
हाइड्रेटेड रहना शुरू करें।
शराब से परहेज करें।
ब्लैक कॉफी का सेवन करें।
अपने वजन कम करना जरुरी है।
अपने ब्लड शुगर को मैनेज करें।
खाने में फाइबर की मात्र बढाएं।
यूरिक एसिड का सामान्य स्तर 6.8 mg/dL से कम होता है। उच्च यूरिक एसिड स्तर (6.8 mg/dL) से ऊपर) को हाइपरयुरिसीमिया के रूप में जाना जाता है। इससे गाउट नामक बीमारी हो सकती है इसमें यूरेट के क्रिस्टल जोड़ों में जमा होने से दर्द करते हैं। यह आपके रक्त और मूत्र को भी एसिडिक बना सकता है। यूरिक एसिड आपके शरीर में कई कारणों से जमा हो सकता है। आपका खान पीन और वजन तो यूरिक एसिड बनने का कारण बनता ही है साथ ही गुर्दा रोग,मधुमेह, हाइपोथायरायडिज्म, कुछ प्रकार के कैंसर या कीमोथेरेपी और सोरायसिस भी इसका कारण बन सकते हैं. खान-पान में बदलाव करके आप प्राकृतिक रूप से यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकते हैं।
Rj:
किडनी में पथरी होने पर डरने की जरूरत नहीं है आपको खुश होने की जरूरत है क्या आपका इतने दर्द से टक्कर होगी आपको अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाना है कि आपका इतने बड़े दर्द से टक्कर होगी आपको खुश होना चाहिए अब बात आती है कि इस दर्द से मुक्ति कैसे पाए जवाब डॉक्टर के पास जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा आपको इंजेक्शन देगा दर्द से मुक्त होने के लिए और कुछ दवाइयां देगा जो आपकी किडनी को और ज्यादा डैमेज भी कर सकती है अगर पथरी नहीं निकली तो इसका हमने एक उचित समाधान बनाया है कि आप इंजेक्शन और दवाइयां तो ले सकते हैं क्योंकि दर्द से तो मुक्ति चाहिए क्योंकि आप इतना दर्द सह नहीं पाएंगे इसके लिए आपको करना क्या है कि कुलथी की दाल आती है उसके चार पांच गाने दिन में में दो-तीन बार सूखे ही चबा कर खाने हैं। पथरी और कुलथी के दाल कि यह मान के चलिए दुश्मनी है क्योंकि यह दोनों एक दूसरे से टकराते ही ब्लास्ट करते हैं और जैसे ही आपके अंदर चार-पांच दाने जाएंगे इस दाल के तो आप की पथरी टूटना चालू हो जाएगी एक बात का ध्यान रखना।
बस इस दाल का शांति से उपयोग करें और धीरे-धीरे निकलेगी दाने भी इसके कम खाने हैं क्योंकि ज्यादा दाने आपका लीवर बचाएगा ही बहुत ही ज्यादा हैवी दाल होती है इसलिए इसके चार पांच लने ही खाए हो सकता आपको कुलथी की दाल खाने के बाद में चक्कर आए इसमें कमरा नहीं खाएंगे तो ही फायदे में रहेंगे
और किडनी को लेकर ज्यादा डिप्रेशन में नहीं आना किडनी इतनी आसानी से फेल नहीं होती है ध्यान रखना कभी भी किडनी को फेल करने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है ऐसे फेल नहीं होती किडनी इसलिए पथरी हो गई तो डरने की जरूरत नहीं पथरी निकाली और बिंदास रहिए ज्यादा खुश रहेंगे ज्यादा आपका ब्लड आसानी से काम करेगा डिप्रेशन फ्री रहे।