Search for:
  • Home/
  • आलेख/
  • शक के आधार पर टूटते प्यारे रिश्ते

शक के आधार पर टूटते प्यारे रिश्ते

शक के आधार पर टूटते प्यारे रिश्ते

डॉ वेद प्रकाश
नवादा (बिहार)
What’s app/Mob.___8051556455

कहते हैं कि शादी एक अटूट विश्वास व बलिदान का नाम है, पर तब ये विश्वास और बलिदान कहां चला जाता है। जब एक शक की वजह से किसी का पूरा घर व लाइफ बिखार जाती है।

काबिल होना शादीशुदा जीवन में दोनों में से कोई एक ज्यादा काबिल है तो वहां भी शक पनपने लगता है, क्योंकि उसके अंदर की अयोग्यता उसको इतना परेशान करती है कि उसे अपने जीवनसाथी की योग्यता पर शक होने लगता है और उसे लगता है कि उसका पति-पत्नी जिस पौजिशन व सैलरी पर है उसका कारण कुछ और ही है। ऎसे व्यक्ति अपनी योग्यता बढने के बजाय खत्म करता जाता है।

एक-दूसरे पर भरोसा ना होना वैवाहिक जीवन में विश्वास ही मजबूत कडी होती है और जब वैवाहिक जीवन में विश्वास की जगह अविश्वास आ जाता हे, तो वहां शक की गुंजाइश ज्यादा होती है। जब व्यक्ति को किसी पर अविश्वास होता है तो उसके हर काम पर शक होता है, उसे लगता है कि वह जो काम कर रहा है या बता रहा हैसब झूठ है और इसमें से अगर जीवनसाथी की कोई बात सही नहीं निकलती तो उनका अविश्वास और पक्का हो जाता है।

कई बार पत्नी पति से छुपाकर दूसरे पुरूष से हमेशा मोबाइल पर घंटों बातें करते हैं । पति के मना करने पर भी नहीं समझती है वह पति से झूठ बोलने पर विवश रहती है।जब उनकी चोरी पकड़ी जाती है तो रिस्ते में दरार पड़ने लगती है। कभी कभी तो -पत्नी अपनी सुहागरात के एक एक पल की कहानियां वह निशानियों का जिक्र करते हुए किसी न किसी बहाने उससे मिलने का वादा भी कर लेते हैं ।
कैसे दूर करें

ऎसा कहते हैं कि विश्वास वैवाहिक जीवन की नींव है, इसलिए इस नींव को हिलने ना दें बल्कि और भी पक्का करने की कोशिश करें।

अगर आपका जीवनसाथी का शक गहरा हो रहा है, तो थोडा सावधान रहें, क्योंकि आपकी जरा सही चूक शक को बढावा दे सकती है।

शक के घेरे में खुद को उलझाने के बजाए सुलझाने की कोशिश करें और खत्म करने का प्रयास करें।

अगर आपके पास अतिरिक्त मोबाइल एक दूसरे को मिलता है तो बिना समय गंवाए उसकी पूरी जानकारी एक दूसरे को दें। जिससे आपकी सत्यता की जांच हो सके और पुनः आपसी रिश्तों में मधुरता आ सके । ऐसे-ऐसे मामलों में जरा सा भी देर करना वो झूठ बोलने पर आप अपने ही रिस्तों को तोड़ेंगे।

शक का असर अपने घरेलू व दफ्तर के कामों पर ना पडने दें, क्योंकि इससे आपका व्यक्तित्व प्रभावित होता है।

अगर पति-पत्नी किसी को एक-दूसरे पर शक है तो इस बात का पहले पता करें कि शक उनके अन्दर आया कहां और कब से। अगर किसी तीसरे का काम है तो उसे बुलाकर बात करके शक दूर करें।

पूरे लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद……..

आपसे अनुरोध है अपना विचार व्यक्त जरूर करें इस लेख के विषय में। जिससे आगामी पोस्ट को और भी अच्छा बना सकें ।

 

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required