जानें हस्तरेखा से भविष्य… 11
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 11
1.9 जीवनरेखा के अन्त में क्राॅस है तो होगी अचानक मृत्यु
यदि किसी जातक के हाथ की जीवनरेखा के अन्त में क्राॅस का चिन्ह हो तो उस क्राॅस के काल में जातक की मृत्यु हो जायेगी जातक की मृत्यु का कारण हथेली में अन्यत्र ढूंढ़ा जा सकता है परन्तु इतना निश्चित है कि जातक की मृत्यु अचानक होगी उस जातक को कोई लम्बी बीमारी नहीं होगी जातक के हाथ में जितना गहरा व स्पष्ट क्राॅस होगा मृत्यु का संकेत भी उतना ही निश्चित व खरा होगा
यदि एक आडी़ रेखा आकर जीवनरेखा को रोक दे तो यह भी तत्काल मृत्यु का ही संकेत है प्रत्येक दृष्टांत में वही तरीका काम में लेना चाहिए जो बीमारी ढूंढने के लिए अब तक लेते आ रहे हैं जीवनरेखा की अन्तिम स्थिति को दोनों हाथों में भली भांति देखना चाहिए यदि बायें हाथ में रेखा का अन्त ठीक है किन्तु दायें हाथ में रेखा का अन्त दूषित है तो निश्चित जानिये कि स्वाभाविक जीवन में कोई विकट बदलाव आ रहा है ऐसे जातक के जीवन में कोई गन्दी आदत पड़ जाती है जिसके आगे चलकर बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076