जानें हस्तरेखा से भविष्य… 26
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 26
——————————–
टूटनयुक्त जीवन रेखा देती है बारंबार दुर्घटना का संकेत
*************
यदि जीवनरेखा टूटन भरी हो या जगह-जगह से कटी-फटी हो तो वह स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे का संकेत देती है। खतरे की गंभीरता रेखा के टूटने के अनुपात से आंकी जाती है। यदि टूटन गहरी है तो खतरा गहरा है और यदि टूटन हल्की है तो खतरा हल्का है। गहरी व स्पष्ट जीवन रेखा में टूटन इतनी खतरनाक नहीं होती है जितनी खतरनाक चौडी़- मोटी या शृंखलाकार जीवन रेखा में होती है। जीवन रेखा की टूटन यदि अन्य सहायक रेखा द्वारा जुड़ जाती है तो खतरा टल जाता है। कई बार देखा गया है कि गहरी व सुस्पष्ट जीवन रेखा में टूटन है जिससे विद्युत प्रवाह मैं रुकावट आई परंतु धीरे-धीरे वह जगह भर गई एवं जातक के जीवन से खतरा टल गया। शृंखलाकार एवं चौड़ी जीवन रेखाओं में टूटन का पाया जाना जीवन को खतरा बताता है, ऐसे में जातक का जीवन समाप्त भी हो सकता है। जीवन रेखा पर प्रत्येक टूटन स्वास्थ्य व जीवन के प्रति विघ्न को प्रकट करती है। यह विघ्न अचानक बीमारी या दुर्घटना को लेकर प्रकट होता है। हाथ में दुर्घटनाओं को पकड़ पाना मुश्किल होता है लेकिन यह अनुभव में आया है कि जीवन रेखा की प्रत्येक टूटन दुर्घटना का ही संकेत होती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076