जानें हस्तरेखा से भविष्य…37
जानें हस्तरेखा से भविष्य…37
त्रिशाखी जीवन रेखा अर्थात छोटी आयु में ही मृत्यु
******
यह तो हम जानते ही हैं कि गहरी, स्पष्ट व गुलाबीपन लिए लंबी जीवनरेखा दीर्घायु बताती है वहीं यदि जीवन रेखा का अन्त तीन शाखाओं में हो तो यह जीवन्त शक्ति में कमी दर्शाती है। यदि ये शाखाएं पतली हों तो जीवनशक्ति में अपव्यय सुनिश्चित है। इस बिन्दु तक पहुंचते-पहुंचते शक्ति का सम्पूर्ण ह्रास निश्चित हो जाता है अर्थात कम उम्र में ही मृत्यु हो जाती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076