जानें हस्तरेखा से भविष्य… 45
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 45
—————————–
आडी़ रेखाओं से छेदित जीवनरेखा
———————————
जीवनरेखा को जितनी भी आडी़ रेखाएं काटती है वे उसमें बहने वाले विद्युत प्रवाह को रोकती है जातक की जीवन्त शक्ति एवं स्वास्थ्य में व्यवधान उत्पन्न करती है कई हाथों में जीवनरेखा को कुछ आडी़ रेखाएं आकर काटती है परन्तु उसको टुकडो़ में विभक्त नहीं करती इन्हें एक प्रकार से चिन्ता रेखा या विपत्ति रेखा कह सकते है क्योंकि ये जातक के जीवन में अनगिनत चिन्ताएं उत्पन्न करती है ऐसे जातक को कोई न कोई बीमारी लगी रहती है जिससे जातक परेशान रहता है यदि ये रेखाएं हलकी है बीमारी गम्भीर होगी
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076