जानें हस्तरेखा से भविष्य… 59
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 59
************
जीवन रेखा से अलग उठाव लिये हुए मस्तिष्क रेखा
(स्वतंत्र चिन्तन)
**********
कई हाथों में मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा से कुछ हटकर अलग से प्रारम्भ होती है ये दूसरों के विचारों से प्रभावित नहीं होते हैं अपितु पूर्ण साहस एवं आत्मविश्वास के साथ अपने महत्वपूर्ण कार्य का निर्णय स्वयं लेते हैं जिसमें प्रायः सफल होते हैं यदि जीवन रेखा एवं मस्तिष्क रेखा के बीच की यह दूरी ज्यादा न हो तो यह शुभ लक्षण ही है तथा विद्वान व गुणग्राही व्यक्ति की हथेली कही जा सकती है
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076