जानें हस्तरेखा से भविष्य… 67
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 67
************
मस्तिष्करेखा का उठाव बुध पर्वत की ओर
( वाक्पटु)
**********
यदि मस्तिष्करेखा का उठाव बुध पर्वत की ओर हो तो जातक बुध तत्व प्रधान व्यक्ति होगा। ऐसे में यदि ऊपरी विश्व उन्नत हो तो जातक प्रखर बुद्धि वाला, वाक्पटु एवं नेतृत्वशक्ति से सम्पन्न होता है। हाथ की अंगुलियों पर भी गौर करें, उनकी बनावट एवं आकार-प्रकार से जातक की उन विशेषताओं का भी ज्ञान होगा। यदि मध्य विश्व उन्नत है तो जातक वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि रखेगा। वह कुशल चिकित्सक, अघ्यापक एवं वकील बन सकता है। यदि निम्न विश्व उभरा हुआ है तो जातक अपनी गुणवत्ता का उपयोग मात्र रूपया कमाने के लिए ही करेगा।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076