जानें हस्तरेखा से भविष्य… 68
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 68
************
टेढ़ी-मेढ़ी लहरदार मस्तिष्क रेखा दर्शाती है अस्थिर चित्तवृत्ति
*********
कनिष्ठिका अंगुली की बनावट व टेढ़ेपन को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जातक कितना बेईमान व चालाक है। यदि मस्तिष्क रेखा अपने प्रवाह में टेढ़ी-मेढ़ी एवं लहरदार है तो जातक की विचारधारा कभी स्थिर नहीं रह पायेगी। रेखा के टेढ़ेपन एवं मोड़ को देखकर यह जाना जा सकता है कि जातक के मानसिक स्तर में भारी बदलाव कब-कब, किस उम्र में आया। लहरदार रेखाओं के बारे में मुख्य तौर पर यह कहा जा सकता है कि ऐसे जातक में एकाग्रता की कमी रहती है तथा ऐसा जातक अपने किसी भी ध्येय के प्रति सदैव एकमत नहीं रहता। ऐसे मस्तिष्क योग वाले जातक विश्वास योग्य नहीं होते हैं क्योंकि वे स्वयं अपने मत एवं विश्वास पर स्थिर नहीं रह पाते। ऐसे व्यक्तियों से बचकर ही रहना चाहिए।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076