जानें हस्तरेखा से भविष्य… 73
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 73
***********
ह्रदयरेखा को काटती हुई मस्तिष्क रेखा बताती है दिमागी असंतुलन से मृत्यु
********
मस्तिष्क रेखा यदि इतनी दीर्घ हो जाये कि वह हृदयरेखा को काटती हुई शनि पर्वत पर ही चली जाये तो वह बताती है कि उस जातक मृत्यु अचानक हो जाएगी। यहां पर मस्तिष्क रेखा की लंबाई, उसका हृदय रेखा को काटना व शनि पर्वत तक पहुंच जाना ये तीन तथ्य जातक के आकस्मिक मृत्यु के तथ्य को उजागर करते हैं। ऐसे जातक की मृत्यु दिमागी असंतुलन से होती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076