जानें हस्तरेखा से भविष्य… 76
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 76
**********
हृदयरेखा को चीरती हुई सूर्य पर्वत की ओर बढ़ती हुई मस्तिष्करेखा
(मानसिक रोग)
*******
यदि मस्तिष्क रेखा इतनी ऊपर उठ की भांति वह हृदय रेखा को चीरती हुई सूर्य पर्वत की ओर बढ़ जाये तो यह मानसिक रोग को बतलाती है। चूंकि सूर्य पर्वत प्रधान व्यक्ति को हृदय रोग की शिकायत सबसे अधिक रहती है इसलिए हृदय व मस्तिष्क से मिला- जुला रोग भी हो सकता है, परन्तु मिरगी की शिकायत प्रमुख रूप से हो सकती है। इसके लिए बृहस्पति के पर्वत, हाथ का रंग, नाखून वगैरह को भी देखें। यदि कटाव के स्थान पर दो रेखाएं हों तो स्वास्थ्य के प्रति खतरा गम्भीर है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076