जानें हस्तरेखा से भविष्य… 77
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 77
*********
मस्तिष्करेखा का झुकाव बुध पर्वत की ओर
************
यदि मस्तिष्करेखा का झुकाव बुध पर्वत की ओर हो तो जातक बुध पर्वत- सम्बन्धी गुण-दोषों से प्रभावित रहेगा। ऐसे जातक प्रायः व्यापार प्रिय होते हैं तथा हर हालत, हर परिस्थिति में धन कमाने की मानसिकता को अत्यधिक महत्त्व देंगे। जातक धन कमाने के लालच में इतना स्वार्थी हो जायेगा कि अपने स्वास्थ्य व शरीर की तरफ ध्यान नहीं देगा। यदि ऐसे जातक कहीं नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त समय में भी अपने स्वामी का कार्य करते रहेंगे। ऐसे व्यक्ति रुपया कमाने के लिए छल-कपट व झूठ का सहारा लेने से नहीं कतराते तथा मात्र कुछ नये पैसे बचाने के लिए मीलों पैदल चल सकते हैं। यदि बुध की अंगुली कनिष्ठिका टेढ़ी-मेढ़ी है तो जातक ईमानदारी व बेईमानी की परवाह न करते हुए केवल रुपया कमाने पर ही जोर देगा। मेरे निजी अनुभव से टेढ़ी-मेढ़ी कनिष्ठिका अंगुली वाले जातक झगड़ालू प्रवृत्ति के एवं चोर होते हैं। चाहे ऐसे जातक साधु का चोला पहने हुए हों फिर भी असाधु ही होते हैं। इस टेढ़ी अंगुली के साथ-साथ यदि नाखून भी छोटे हों तो जातक शत-प्रतिशत बेईमान होगा । यदि ऐसे हाथ में हृदय रेखा गायब हो तो फिर जातक की बदमाशी या धूर्तता का कोई अन्त ही नहीं होगा ।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076