जानें हस्तरेखा से भविष्य…8
जानें हस्तरेखा से भविष्य…8
1.6 बारीक टुकड़ों में विभक्त जीवन रेखा बताती है चिड़चिड़ा स्वास्थ्य
********
यदि हाथ की जीवन रेखा छोटे-छोटे बारीक टुकड़ों में विभाजित हो तो इसका फलादेश द्वीपयुक्त रेखा की तरह मानना चाहिये। जिस जातक के हाथ में ऐसी जीवन रेखा होती है। वह जातक चिड़चिड़े स्वभाव वाला होता है। ऐसे जातक के शरीर में नरमी- गरमी बनी रहती है तथा ऐसा जातक पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं रह पाता है। इसी प्रकार विखण्डित जीवन रेखा प्रत्येक टुकड़े के बाद पतली और पतली होती चली जाये तो ऐसा जातक हर बीमारी के पश्चात् और अधिक बीमार व कमजोर होता चला जायेगा तथा बीमारी से लड़ने की शक्ति जातक में नहीं रहती। वह कमजोर होता चला जायेगा जब तक कि वह पूर्ण रूप से शक्तिहीन न हो जाये। इस प्रकार की रेखा जातक की संरचना में प्राकृतिक प्रकोप एवं रोगों के लगातार हमले दोनों ही स्थितियों को बतलाती है|
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076