जानें हस्तरेखा से भविष्य… 9
जानें हस्तरेखा से भविष्य… 9
1.7 चौड़ी और खंडित जीवनरेखा बनाती है आलसी
*********
लगातार चौड़ी होती हुई और टूट-टूट कर आगे बढ़ती जीवनरेखा जातक को आलसी बनाती है। ऐसा नहीं कि ऐसे जातक परम्परागत आलसी हैं, बल्कि इनके शरीर की सरंचना ही ऐसी है कि वे ज्यादा काम नहीं कर पाते हैं और आलस्य से घिरे रहते हैं। ऐसे लोग शारीरिक परिश्रम से बचे रहना चाहते हैं। जब भी वे अधिक शारीरिक श्रम करते हैं उनको कोई- न – कोई तकलीफ हो ही जाती है। ऐसे व्यक्ति ज्यादातर पराश्रित होते हैं तथा जल्दी ही अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों पर बोझ बन जाते हैं। ऐसे व्यक्ति कोई ज्यादा बड़ी उपलब्धि या सफलता को हासिल नहीं कर पाते क्योंकि मुसीबत के समूह का सीना चीर कर रत्न प्राप्त करने की योग्यता इनमें नहीं होती है। इनमें उत्साह व गर्मजोशी की कमी होती है। ऐसी जीवनरेखा वाले जातक प्रायः निराशावादी होते हैं। ऐसे जातक जरूरी समझ कर ही किसी काम में हाथ तो डाल देते हैं परन्तु ज्यों ही विपत्ति आती है घबरा कर पीछे हट जाते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपना रोजमर्रा का कार्य करने की योग्यता ही रखते हैं। अतिरिक्त कार्य करवाने या अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपने पर ये लोग खोटा सिक्का ही साबित होते हैं। अत: इस प्रकार की चोड़ी और विखंडित जीवनरेखा व्यक्ति को आलसी ही बताती है। जिनकी चौकोर अंगुलियां होती हैं, ऐसे जातक फिर भी ठीक होते हैं। ऐसा जातक मेहनत कर लेता है तथा खेलकूद में रुचि रखता है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076