Search for:
  • Home/
  • Jyotish Rajendra Gupta/
  • हथेली की इन रेखाओं से पता चलता है कि कितने साल जिएंगे आप

हथेली की इन रेखाओं से पता चलता है कि कितने साल जिएंगे आप

हथेली की इन रेखाओं से पता चलता है कि कितने साल जिएंगे आप
****************************************************************
हथेली में कलाई के पास मणिबंध रेखाएं होती हैं। ये रेखाएं आड़ी होती हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों की मानें तो हथेली में मणिबंध रेखाओं की संख्या 1 से 5 तक होती है। हर एक रेखा की औसत आयु 20 से लेकर 25 साल होती है।
हस्त रेखा शास्त्र से व्यक्ति के जीवन की सभी जानकारी मिल जाती है। ज्योतिष हथेली की रेखाओं का विश्लेषण कर व्यक्ति के भविष्य की जानकारी देते हैं। इससे करियर, कारोबार, धन, भाग्य, शादी और बच्चे की सभी जानकारी मिल जाती है। हस्त रेखा से यह भी पता चल जाता है कि व्यक्ति की उम्र कितनी होगी ? आसान शब्दों में कहें तो व्यक्ति की आयु कितनी है। अगर आप भी पता लगाना चाहते हैं कि आपकी आयु कितनी है, तो आइए जानते हैं-
-हथेली में कलाई के पास मणिबंध रेखाएं होती हैं। ये रेखाएं आड़ी होती हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों की मानें तो हथेली में मणिबंध रेखाओं की संख्या 1 से 5 तक होती है। हर एक रेखा की औसत आयु 20 से लेकर 25 साल होती है।
-अगर किसी व्यक्ति की हथेली में कलाई के पास एक मणिबंध रेखा है, तो उस व्यक्ति की आयु 20 से 25 साल होगी।
-अगर किसी व्यक्ति के हाथ में 2 मणिबंध रेखाएं हैं, तो उस व्यक्ति की औसत आयु 45 से 50 साल की हो सकती है।
-अगर आपकी हथेली में कलाई के पास 3 मणिबंध रेखाएं हैं, तो आपकी आयु 70 साल होगी। आसान शब्दों में कहें तो आपकी आयु 75 साल हो सकती है।
-जिन लोगों की हथेली में 4 या उससे अधिक मणिबंध रेखाएं होती हैं, उनकी आयु 100 साल होती है। ऐसे लोग दीर्घायु होते हैं। साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
-अगर मणिबंध रेखाएं धुंधली हैं या टूटी हैं, तो जातक किसी बीमारी से पीड़ित हो सकता है। वहीं, रेखाएं स्पष्ट हैं और टूटी नहीं हैं, तो जातक सेहतमंद रहता है। ऐसे जातकों को कोई बीमारी नहीं होती है।
-अगर हथेली में मणिबंध रेखाओं पर द्वीप का निशान बना है, तो जातक अपने जीवन में खूब मान सम्मान कमाता है। साथ ही जातक को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required