Search for:

मच्छरों से बचाव के घरेलु व सुरक्षित उपाय

मच्छरों से बचाव के घरेलु व सुरक्षित उपाय

साफ-सफाई आमतौर पर मच्छर नम जगह और ठहरे पानी पर ज्यादा पनपते हैं इसलिए पानी को कहीं भी इकठ्ठा ना होने दें। कूलर का पानी या फिर पक्षियों का पानी थोड़े-थोड़े दिनों में बदलते रहें और कूलर के पानी में थोड़ा सुगंधित तेल का स्प्रे कर दें। अपने घर को साफ-सुथरा रखें। कहीं पर भी कचरा या पानी इकट्ठा ना होने दें क्योंकि अगर कहीं पर भी एक चम्मच पानी भी पड़ा रह जाता है तो वहां मच्छर पनपने लगते हैं| इसलिए बच्चों को मच्छरों के हमले से बचाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

 

कपूर एक कटोरी में थोड़ा पानी लेकर उसमें कपूर भिगोकर कमरे के कोने में रख दें| परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस पानी को बच्चों की पहुंच से दूर रखे। थोड़े ही समय में कपूर से उठने वाली गंध मच्छरों को दूर भगा देगी। इसका उपयोग आप कई दिनों तक कर सकती हैं।

 

नींबू और लौंग मच्छरों को खट्टे फल पसंद नहीं आते हैं इसलिए आप मच्छरों को भगाने के लिए नींबू को दो टुकड़ों में काट कर उसमें कई सारे लौंग डाल दे। लौंग लगे नींबू को प्लेट में रख कर कमरे में एक तरफ रख दें। निंबू का खट्टापन और लौंग की तेज खुशबू मच्छरों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं और वे भाग जाते हैं।

 

तुलसी हमारे देश में कई तरह की वनस्पतियां होती हैं जिनमें कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो मच्छरों को मारकर वातावरण को स्वच्छ रखने में कारगर होते हैं। इनमें से तुलसी और पुदीने का पौधा प्रमुख हैं। इन पौधों को अपने आंगन में लगाने से बारिश के मौसम में मच्छरों से बचा जा सकता हैं।

 

सुगंधित तेल मच्छरों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है आप घर में सुगंधित तेल से कीटाणुनाशक तेल का निर्माण करें। यह तेल आपके घर को महकाने के साथ-साथ मच्छरों को भी भगाने में सहायता करते हैं क्योंकि तेज गंध मच्छरों को रास नहीं आती हैं। बस आप एक शीशी में गंध वाले तेल लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर एक स्प्रे की बोतल तैयार कर लें। अब इस स्प्रे को कमर के कोनो में छिड़क दे।

 

नारियल जट नारियल की जटा को सुखाकर जला ले 5 से 6 मिनट के लिए उसे कमरे में ध्यान पूर्वक रख दें। इसके धुए से सारे मच्छर भाग जाएंगे और इसका धुआ बच्चों की और आपकी अपनी सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं होता है।

 

हर्ब स्मोक कुछ इस प्रकार की हर्ब भी होती है जिनके धुएं से वातावरण को मच्छरमुक्त किया जा सकता है। ऐसी हर्ब में रोजमैरी और सगे आदि का नाम लिया जा सकता है। इनको जलाने से उठने वाला धुआं मच्छरों को दूर भगाता है। जब भी आप कमरे से बाहर अपने बगीचे में बैठे हो तो इन हर्ब्स को किसी सुरक्षित स्थान पर रखकर जलाने से मच्छरों को काटने से रोका जा सकता है। परंतु एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस हर्ब के पास कोई आग पकड़ने वाली चीज ना हो और उसको बच्चों की पहुंच से भी दूर रखें।

 

सही कपड़ो का चुनाव जब भी बच्चों को बाहर भेजे तो उन्हें इस प्रकार के कपड़े पहनाए जिनसे उनके हाथ व पैर पूरी तरह से ढके हो। इसके साथ ही कपड़े सूती के हो और ज्यादा तंग भी ना हो। आप अपने बच्चे को गहरे रंग के कपड़े भी ना पहनाये क्योंकि गहरे रंगों के पास मच्छर ज्यादा आते हैं इसलिए आप उन्हें हल्के रंग के कपड़े पहनाए।

 

मच्छरदानी शाम होने से पहले ही खिड़की और दरवाजे बंद कर दें ताकि मच्छर अंदर ना आ सके। रात को मच्छरदानी का इस्तेमाल करे। इसे शिशु के सोने वाले स्थान पर लगाने से मच्छर बच्चों के पास नहीं आ पाते हैं और उन्हें अच्छे से नींद आती हैं।

 

नीम का तेल नीम का इस्तेमाल करके आप अपने शरीर पर होने वाली फुंसियों के साथ-साथ मच्छरों से भी छुटकारा पा सकते हैं। आप नीम के तेल को रात को सोने से पहले अच्छे से शरीर पर लगाएं। आप चाहे तो नीम और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर कमरे में उसका दिया भी जला सकती हैं।

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required