अंक ज्योतिष से जानें आखिर आपके जीवन…
अंक ज्योतिष से जानें आखिर आपके जीवन का कौन सा साल होगा बेहद शुभ
जिस तरह वैदिक ज्योतिष में नवग्रहों और नक्षत्रों आदि से किसी के भविष्य को जाना जा सकता है, कुछ वैसे ही अंकशास्त्र की मदद से आप अपने जीवन से जुड़े शुभ या अशुभ समय को जान सकते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार आपके लिए कौन सा वर्ष शुभ वर्ष साबित हो सकता है, आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
1) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, वे 01 मूलांक वाले होते हैं. मूलांक 1 का स्वामी सूर्य होता है. जिसे वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का राजा माना गया है. मान्यता है कि मूलांक एक वालों के जीवन में 1, 10, 19, 28 अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होती है. इसी तरह मूलांक एक वालों को जीवन के 37वें, 46वें, 55वें, 64वें और 73वें सर्वाधिक शुभता और प्रगति लिये होता है.
2) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 02, 11, 20, 29 को हुआ होता है, उनका मूलांक दो होता है. अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 02 वाले जातक काफी क्रिएटिव होते हैं. इनके लिए जीवन का 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65, 74, 83 वाँ वर्ष अत्यन्त ही शुभ और सफलता देने वाला साबित होता है.
3) अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक तीन होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन वालों के जीवन का 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66, 75वां वर्ष शुभ फलों को प्रदान करने वाला और सफलतादायक साबित होता है.
4) अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक चार होता है. मूलांक चार से जुड़े लोग काफी शौकीन होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक चार से जुड़े लोगों के लिए 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67, 76वाँ वर्ष अत्यंत ही शुभ और लकी साबित होता है.
5) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक पांच होता है. मूलांक 05 अच्छे वक्ता और समझदार होते हैं. अपने कार्य को बहुत सोच-समझकर करते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक पांच वालों के जीवन का 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68 व 77वां वर्ष अत्यंत ही शुभ साबित होता है.
6) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 6, 15, 24 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक छह होता है. मूलांक 06 का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. अंकों की दुनिया में मूलांक 06 से जुड़े लोग बेहद आकर्षक होते हैं. मूलांक छह वालों के जीवन का 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78वां वर्ष अत्यंत शुभ और सफलता लिये होता है.
7) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 एवं 25 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक सात होता है. मूलांक 07 से जुड़े लोग बहुत ही सुलझे हुए होते हैं. इनके जीवन का 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70वां वर्ष अत्यंत ही शुभ एवं सफलतादायक होता है.
8) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोंगों का जन्म किसी भी माह की 8, 17, 26 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक छह होता है. मूलांक 08 से जुड़े लोगों को अपने जीवन में सफलता थोड़े से संघर्ष के बाद मिलती है, लेकिन मिलती जरूर है. मूलांक आठ वालों के जीवन का 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71 एवं 80वां वर्ष अत्यंत ही शुभ साबित होता है.
9) अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18, 27 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 09 होता है. मूलांक 09 से जुड़े लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं. मूलांक 09 पूर्णांक माना जाता है और ऐसे लोगों के जीवन का 9, 18, 36, 45, 54, 63, 72 एवं 81वां वर्ष अत्यंत ही शुभ और समृद्धिदायक माना जाता है.