Search for:

मोटापा कम करने का घरेलू नूस्खा..यह योग…

मोटापा कम करने का घरेलू नूस्खा..यह योग अनेकानेक बार अनुभूत है!

सामग्री…
(1) पीसा हुवा हरा धनिया 60 ग्राम
(2) एक नींबू का रस
(3) एक गिलास पानी
(4) एक चूटकी सैंधा नमक
(5) एक चम्मच दालचीनी पाउडर
एक ही खुराक मे इसे लेना है।

बनाने की बिधि
हरा धनियां को मिक्सर मे डालकर उसमे 1 नींबू का रस + चूटकी सैंधा नमक और एक गिलास पानी डालकर मिला कर मिक्सर मे मिला ले फिर दालचीनी पाउडर मिला लें।
आपका हेल्दी आैर वजन घटाने वाला जूस तैयार

प्रयोग की बिधि
रोज सूबह खाली पेट इसे पियें।
30 मिनट तक कुछ भी ना खाऐ।

स्वास्थ्य लाभ
● मेद (obestiy) कम होता है।
● सबसे बढिया तरीके से फैट को बर्न करता है।
● हर महीने मे इसके प्रयोग से आपका वजन 3 से 6 किलोग्राम कम होगा।
● पेट और स्तन के चरबी वाले भाग भी घटाता है।
● स्तनों की sogginess (थुलथुलापन) एकदम खत्म हो जाती है।

Loading

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required