ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशॉप
ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशॉप की शुरुआत होने जा रही है-
– डॉ वेद प्रकाश के द्वारा केवल 30 दिन में, 1 जुलाई 2024 से
पहला दिन होम्योपैथिक क्या है? होम्योपैथिक के सिद्धांत, होम्योपैथिक दवा, होम्योपैथिक दवाओं का सशक्तिकरण, होम्योपैथिक दवा देने की विधि
दूसरा दिन. होम्यो पैथी से संबंधित विशेष जानकारियां __की सिस्टम,विभिन्न विद्वानों का मत
तीसरा दिन एकोनाइट, , एग्नस कैस्टस, एलियम सीपा, एलोज, एल्युमीना
चौथा दिन एनाकार्डियम, एंट्रीम क्रूड, एपीस मेल, अर्जेंटम मैटेलिकम, आर्निका मोंटना,
पांचवा दिन आर्सेनिक एल्बम, औरम मेट, ब्राइटा कार्ब, बेलाडोना, बोरेक्स, ब्रायोनियां, कार्ब
छठा दिन कैंथरिस, कास्टिकम, कार्बो वेज, कैमोमिला, चाइना ,
सातवां दिन कोलचिकम, कोलोसिंथ, कोनियम मैक, क्रोटोन टिग, ,डल्कामारा
आठवां दिन , ग्रेफाइटिस,हिपर सल्फ,,इग्नेशिया,इपिकाक,,लायकोपोडियम,
नौवां दिन मार्क साल,,नेट्रम म्यूर,नक्स वोमिका, ,प्लेटिना,रोडो
दसवां दिन सिकल कोर, ,सिपिया,सैलेशिया,सल्फर,थूजा,।
11 वां दिन आप लोगों का टेस्ट और सीधे वार्तालाप द्वारा मन में जो भी जिज्ञासा है आप पूछ सकते हैं।
12 वां दिन सिर के रोग__ सिरदर्द, आधासीसी का दर्द ,चक्कर आना, अनिद्रा
13 वां दिन आंखों के रोग__ आंख में गुहेरी, अंजनहारी ,आंखों की सूजन, रतौंधी, दिरौंधी, मोतियाबिंद
14वां दिन. नाक के रोग__ सर्दी जुकाम, नकसीर फूटना
15वां दिन कान के रोग __कान का दर्द, कर्नमूल प्रदाह, कान का पकना, कान बहना, कान में मैल जमा होना ,बहरापन
16वां दिन दांतों के रोग__ दांत में दर्द, पायरिया ,मसूड़ों का दर्द
17वां दिन. मुंह एवं गले का रोग__ छाले होना, डिप्थीरिया ,काउंसिल गर्लफ्रेंड ,भिंगा स्वभाव
18वां दिन. फक्कड़ एवं हृदय के रोग__ खांसी, काली खांसी, दमा, निमोनिया ,हृदय धड़कना ,उच्च रक्तचाप ,निम्न रक्तचाप
19वां दिन. पेट के रोग __पतले दस्त, अतिसार, पेचिश ,अजीर्ण, भूख न लगना, उदर शूल, उधर कृमि, जलोदर, लीवर बढ़ना, पेट का दर्द, पीलिया, बवासीर, कांच निकलना ,आंत उतरना
20वां दिन. चर्म रोग __खुजली, दाद, फोड़े फुंसी , मुंहासे देवरिया पटना गोल्ड कोस्ट हाथीपांव
21वां दिन. संक्रमण रोग हैजा प्लेग, खसरा चेचक क्षय रोग
22वां दिन. वात रोग कटी बात साइटिका गठिया लकवा
23वां दिन. विविध ज्वर सामान्य ज्वर इन्फ्लूएंजा सर्दी वाली बुखार मलेरिया बुखार टाइफाइड डेंगू
24वां दिन. पुरुषों के रोग स्वप्नदोष नपुसंकता धातु का दुर्बल होना सुझाव उपदंश अंडकोष में पानी भरना अंडकोष में सूजन होना खूनी पेशाब होना पेशाब का रुक जाना
25वां दिन स्त्रियों की बीमारियां अनियमित मासिक ब्रदर यूनी प्रदा योनि में खुजली जरा यू की स्थान परिवर्तन बांझपन स्त्रियां गर्भपात प्रसव वेदना प्रसव ज्वर स्तनों में फोड़ा स्तनों में दूध नहीं आना
26वां दिन.बच्चों की बीमारियां बच्चों में है जादू खंडी सूखा रोग पोलियो दांत निकलते समय का कष्ट
27वां दिन. आकस्मिक दुर्घटना आग से जल जाना पड़ जाना मोर्चा ना हड्डी उतरना सिर में चोट खून का जमना विषैले कीड़े का काटना विषैले जंतुओं का काटना बेहोशी
28वां दिन. विविध रोग लू लगना अनजाने में पेशाब हो जाना डायबिटीज पथरी हकलाना तुतलाना दुर्बलता आदि
29वां दिन होम्योपैथिक कुछ उपयोगी फॉर्मूले
30वां दिन सैकड़ों मेडिकल टिप्स
नोट—-समयानुसार सिलेबस में चेंजिंग हो सकती है।
इस ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशॉप में होमियोपैथी औषधियों के रोगानुसार उपयोग विधि , सैकड़ो सफल सरल परीक्षित होम्योपैथिक उपचार का ज्ञान व आपातकालीन परिस्थितियों में 24×7 की हेल्पलाइन सम्पर्क सूत्र की सुविधा
* जिसकी शिक्षा शुल्क 5000/- के जगह पर आपसे केवल 501/-₹ ही लिया जायेगा । यह वर्कशॉप आपको हिन्दी में व्हट्सपग्रुप के माध्यम से सिखाई जायेगी वह भी 1 महीने से ज्यादा ।
विशेष नोटः
👉आप पेमेन्ट Paytm अथवा आनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है।
👉पेमेन्ट करने के पश्चात आपको *ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशॉप वाले ग्रुप में जोड दिया जायेगा।*
👉पेमेंट जमा करने के बाद इसकी सूचना व्हाट्सएप पर अवश्य दें उसकी रसीद के साथ ।
👉समय समय पर डॉक्टर वेद प्रकाश जी द्वारा आप से सीधे सम्पर्क किया जायेगा।
👉वर्कशॉप के दौरान डॉक्टर प्रकाश जी से किसी भी बिमारी के बारे में पूछ सकते हैं।वह भी अपनी मातृभाषा में ।
पेमेंट करने के लिए
👉🏿Paytm 8709871868
अथवा आनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है।
👉🏿HDFC Bank(Nawada,Bihar) –Account no–50100257071934
Name__Ved Prakash
IFSC__HDFC0002605
👉🏿Green Star Pharma
Account no._456220110000483
IFSC code_ BKID0004562
Bank of India, Nawada (Bihar)
किसी भी नजदीकी बैंक में अपनी सुविधा के अनुसार अकाउंट में जमा करके जमा रसीद इसी WhatsApp पर अपलोड करें जिससे यथाशीघ्र बिना विलंब किए आपको नए ग्रुप ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशॉप में जोड़ा जा सके।
धन्यवाद…….
4 Comments
Excellent
We want to deep knowledge and peculiar Symptoms of Homoeopathy Medicine,for man kind, Thank you Dr
समय और तारीख सूट करनी चाहिए
I believe that this information will be very helpful.