Search for:
  • Home/
  • Dr Ved Prakash/
  • ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशाप (महिलाओं के लिए विशेष)

ऑनलाइन होम्योपैथिक वर्कशाप (महिलाओं के लिए विशेष)

जल्दी करें कहीं छूट न जाए  “होमियो तरंग” की शानदार प्रस्तुति    होम्योपैथिक वर्कशाप (महिलाओं के लिए विशेष)

ऑनलाइन होम्योपैथिक चिकित्सा (इस समय की सबसे सरल,शुद्ध, सुलभ सस्ती पद्धति ) वर्कशॉप की शुरुआत होने जा रही है । अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर यानी (13 अगस्त )से —

डॉ वेद प्रकाश जी के द्वारा-

स्त्री जगत जननी है । वह ईश्वर की सृष्टि को प्रध*जगतयिका तथा स्त्रियों के द्वारा ही पृथ्वी पर जीवों की उत्पत्ति होती है । स्त्री ही लक्ष्मी है । जिस घर की स्त्री अति चतुर तथा उदार चित्तवाली होती है उस घर में सुख का साम्राज्य रहता है । सन्तानों के पालन – पोषण का भार तथा उन्हें भविष्य में सुखी बनाने का एक मात्र आधार उनकी माता ही हैं , परन्तु जो स्वयं सुखी और आरोग्य नहीं हैं उनके लिये दूसरों को सुखी बनाना कठिन ही नहीं वरन् असम्भव है । इसलिये माता ( स्त्री ) का स्वयं आरोग्य रहना परम आवश्यक है । स्त्री क्या नहीं कर सकती ? उसमें सब गुण है । परन्तु आज – कल के व्यवहार से इन अवलाओं का कुछ वश नहीं चलता , उन्हें स्वतन्त्रता पूर्वक अपने भावों को प्रकट करने का अवसर भी प्राप्त नहीं होता । वे सर्वदा घर के अन्दर रहकर तथा पर्दे की बुरी प्रथा में अत्यन्त संलिप्त होकर प्रायः रोगों का शिकार ही बनी रहती हैं । आज – कल के मनुष्यों का इतना निर्बल तथा डरपोक होने का बिशेष कारण भी उनकी माताओं का रूमावस्था में रहना ही है । अतः प्रत्येक मनुष्य का कर्त्तव्य है कि प्राचीन काल के मनुष्यों के समान स्त्रियों का सत्कार करें । निश्चय ही हमलोगों की भावी उन्नतियाँ उन्हीं पर निर्भरित हैं । जब से पश्चिमी देशवासियों ने अपने यहां की स्त्रियों को पूर्ण अधिकार दिया है – तभी से वहां की स्त्रियां हृष्ट – पुष्ट तथा बलवान पाई जती हैं , तथा वहां के अधिवासी वीर हुये हैं , जिससे उनका आधिपत्य सारे भूमण्डल पर होगया है । इस हेतु प्रत्येक मनुष्य का परम धर्म है , कि स्त्रियों को स्वतन्त्रता पूर्वक भाव प्रकट करने का पूर्ण अवकाश दे । जिससे वह अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वतंत्र होकर के अपने चिकित्सा स्वयं करने का संकल्प बना सके और इस संकल्प को पूरा करने के लिए डॉ वेद ने एक नए होम्योपैथिक वर्कशॉप (विशेषकर महिलाओं के लिए)का ओपनिंग करने जा रहे हैं।वह भी आप ही की राष्ट्रभाषा हिंदी में जिससे आप लोग कम पढ़े लिखे होने के बावजूद इसे आसानी से सीख सकते हैं।

जिसमें आप लोगों को यह बताया जाएगा कि __स्त्री क्या है ?,
वालिका स्त्री कब समझी जातीहै ? ,रजस्वला का समय, ऋतुश्राव को समय, स्त्रीगमन अर्थात् बाल उत्पत्ति, ऋतुधर्म में देर ,ऋतुधर्म का बन्द हो जाना, ऋतुश्राव में कष्ट जल्दी २ और अधिक २ ऋतु का होना, श्वेत प्रदर तथा रजविकार, गर्भाशय का फूल जाना, गर्भाशय में फुन्सियों का होना, गर्भाशय का टेढ़ा पड़ना अर्थात् ( घसक जाना ), भग – नली के रोग, भग – रोग भग की गिल्टियाँ ,बन्ध्या रोग, पुरुष गमन की अधिक इच्छा, हिस्टीरिया, गर्भवती होने पर उलटी अथवा कै होना, मुंह में पानी आना , भोजनादि का न पचना , दांत में दर्द मालूम होना, अजीर्न का होना, दस्त में कब्ज होना ,, पेट में दर्द होना , मूत्र रोग होना,गर्भवती होने पर, कमर और जांघ में दर्द होना ,गर्भवती होने पर शिरमें दर्द होना, गर्भवती होने पर पैर का फूल जाना, गर्भाशय में बच्चा का चलना ,गर्भपात ,प्रसव घर, प्रसव पीड़ा का लक्षण, प्रसव पीडा प्रसव काल, नारपुरैन लोचिया, प्रसव के बाद शरीर में ऐठन होना, प्रसव के बाद शरीर में जहरीला ज्वर, दृध पिलाने की विधि ,अधिक अधिक दूध होना, दूध न होना,नेपल टेढ़ा हो जाना, स्तन में फुन्सियों का होना, स्तन में दर्द ,बालक रखने की विधि, प्रसूती का निर्वल हो जाना, बाल रोग ,अचानक दम घुट कर मर जाना, टेटनस अर्थात् जमुंहा, हार्निया ,जौनडीस ,कौलिक मल में कब्ज, बाल जवर, निद्रामें मूत्र का होना, दस्त, बच्चों के दांत निकलते समय परेशानी आदि इन सारे बिंदुओं पर होम्योपैथिक की एक सफल प्रयोग बताया जाएगा।

इस होम्योपैथिक चिकित्सा वर्कशॉप में होमियोपैथी औषधियों के रोगानुसार उपयोग विधि , सैकड़ो सफल सरल परीक्षित होम्योपैथिक उपचार का ज्ञान व आपातकालीन परिस्थितियों में 24×7 की हेल्पलाइन सम्पर्क सूत्र की सुविधा

होमियो तरंग व ग्रीन स्टार फार्मा लाया है आपके लिए *ऑनलाइन होम्योपैथिक चिकित्सा वर्कशॉप जिसकी शिक्षा शुल्क 5000/- के जगह पर आपसे केवल 1001/-₹ लिया जायेगा । यह वर्कशॉप आपको हिन्दी में व्हट्सपग्रुप के माध्यम से सिखाई जायेगी वह भी 2 महीने से ज्यादा ।

विशेष नोटः
👉आप पेमेन्ट Paytm अथवा आनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है।
👉पेमेन्ट करने के पश्चात आपको *ऑनलाइन होम्योपैथिक चिकित्सा वर्कशॉप वाले ग्रुप में जोड दिया जायेगा।*
👉पेमेंट जमा करने के बाद इसकी सूचना व्हाट्सएप पर अवश्य दें उसकी रसीद के साथ ।
👉समय समय पर डॉक्टर वेद प्रकाश जी द्वारा आप से सीधे सम्पर्क किया जायेगा।
👉वर्कशॉप के दौरान डॉक्टर प्रकाश जी से किसी भी बिमारी के बारे में पूछ सकते हैं।वह भी अपनी मातृभाषा में ।

पेमेंट करने के लिए
👉🏿Paytm 8709871868
अथवा आनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है।
👉🏿HDFC Bank(Nawada,Bihar) –Account no–50100257071934
Name__Ved Prakash
IFSC__HDFC0002605

👉🏿Green Star Pharma
Account no._456220110000483
IFSC code_ BKID0004562
Bank of India, Nawada (Bihar)

किसी भी नजदीकी बैंक में अपनी सुविधा के अनुसार अकाउंट में जमा करके जमा रसीद इसी WhatsApp पर अपलोड करें जिससे यथाशीघ्र बिना विलंब किए आपको नए ग्रुप ऑनलाइन होम्योपैथिक चिकित्सा वर्कशॉप में जोड़ा जा सके।
धन्यवाद…….

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 👉8709871868 /8051556455

Loading

1 Comment

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required